By  
on  

Birthday Special: बॉलीवुड के सबसे बड़े एंटरटेनर गोविंदा को जानिए कितने संघर्ष के बाद मिली थी उनकी पहली फिल्म

सिल्वर स्क्रीन पर अपने कमाल के परफॉरमेंस के लिए जाने जानें वाले स्टार गोविंदा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज इस खास दिन के मौके पर चाहिए आपको बताते हैं, आखिर कैसे गोविंदा को मिली थी उनकी पहली फिल्म 'तन-बदन' जो आगे चलकर उनके करियर की तीसरी रिलीज होने वाली फिल्म बनी. दूसरी तरफ एक्टर को दर्शकों ने 1986 में आई फिल्म 'लव 86' से अपना एक्टिंग डेब्यू करते हुए देखा था. बता दें कि गोविंदा ने 'लव 86' और फिर एक्शन थ्रिलर 'इल्जाम' के साथ बैक टू बैक दो हिट फिल्में दी थीं.

ऐसे में आज एक्टर के 56 वें जन्मदिन पर आइए भारत के सबसे महान एंटरटेनर माने जाने वाले गोविंदा के इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं. अपने इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करने से लेकर अपनी पहली के मिलने से जुड़े किस्से को बताया है. गोविंदा ने बताया है कि कैसे वह अपने एक लौ क्वालिटी वीडियो के साथ विरार से फिल्म स्टूडियो और फिल्म निर्माताओं के ऑफिसेस में जाते थे. उन्हें जाने के लिए उस समय हर दिन लगभग चार घंटे तक यात्रा करनी पड़ती थी.

कुछ महीनों के संघर्ष के बाद, गोविंदा ने खास में अपने मामा के पास रहना शुरू कर दिया. उनके मामा एक एक्टर होने के साथ-साथ एक असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे, जिन्होंने 'गोलमाल' (1979), 'जमीर' (1975), 'महान'(1983) और 'नरम गरम'(1981) जैसी फिल्मों में छोटे रोल किये थे.

अपने इंटरव्यू में गोविंदा ने यह खुलासा किया कि एक बार उन्हें गुफी पेंटल द्वारा देखा गया था, जिन्होंने उन्हें एक शॉर्ट फिल्म उन्हें ऑफर की थी. जिससे गोविंदा को एक शॉर्ट वीडियो बनाने का आईडिया आया, ताकि वह निर्माताओं को अपना टैलेंट दिखा सकें. साथ ही साथ एक्टर ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टिट्यूट, फाइट क्लास के साथ-साथ सरोज खान के डांस क्लास को भी ज्वाइन कर लिया. इसके बाद गोविंदा ने खुलासा किया कि उन्होंने एस्माईल श्रॉफ सहित कई फिल्म निर्माताओं को उस वीडियो की कॉपी भेजी, जिन्होंने पहले उन्हें यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि उनके पास हाइट, पर्सनालिटी और आवाज नहीं है. लेकिन, वीडियो देखने के बाद, उन्हें अच्छा लगा जो उन्होंने देखा.

कुछ समय बाद, गोविंदा ने उस वीडियो टेप को अपने मामा को भी दिखाया, जो निर्देशक के रूप में अपनी खुद की एक फिल्म शुरू कर रहे थे. उन्होंने अपने मामा को वह टेप नहीं दिखाया था, क्योंकि उनके सब्जेक्ट के मुताबिक एक परिपक्व अभिनेता की आवश्यकता थी. हालांकि, गोविंदा की किस्मत उनके पक्ष में थी क्योंकि उस वीडियो कैसेट में अपने भतीजे के प्रदर्शन को देखने के बाद, उन्होंने अपने द्वारा बनाई जा रही फिल्म के बारे में सोचा और एक्टर को 'तन-बदन' के लिए साइन कर दिया. और इस तरह से गोविंदा को अपनी पहली फिल्म मिली थी.

(Source: Times Now)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive