By  
on  

अजय देवगन ने कहा- 'एक्टर को उसके काम से जानना चाहिए न की सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से'

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अजय के अलावा काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर एहम भूमिकाओं में हैं. ऐसे में मीडिया से बात करने के दौरान एक्टर ने इस बात से पर्दा उठया की वह क्यों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद नहीं करते. तो चलिए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कहा.

अजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सोशल मीडिया के आने की वजह से स्टार्डम का दौर खत्म सा हो चुका है. अब तो एक्टर खुद ही अपने जीवन से जुड़ी कई सारी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. पहले हम कल्पना करते थे कि सुपरस्टार्स की रॉयल लाइफ कैसी होती है. अब ये सारी चीजें लोगों के बीच कॉमन हो चुकी हैं."

आगे अजय ने यह भी कहा कि "मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मेरा ऐसा मानना है कि एक एक्टर को उसके द्वारा किए गए काम की वजह से जानना चाहिए न की उसकी सोशल मीडिया पर एक्टिविटी की वजह से. मैं आज जहां भी जाता हूं मेरा सम्मान किया जाता है. मुझे ये काफी अच्छा भी लगता है."

बात करें अजय की इस फिल्म की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 3 दिनों में 61.75 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है. 

(Source: India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive