By  
on  

क्या आपने देखीं रितिक रोशन-अमीषा पटेल स्टारर 'कहो न प्यार है' की सेट से सामने आईं करीना कपूर खान की यह तस्वीरें

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' ने रिलीज के साथ सभी को अपना दीवाना बनाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए साल 2000 में हिट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया था. इतना ही नहीं उस साल फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम करते हुए एक बोनाफाइड रिकॉर्ड भी बनाया. रितिक के अलावा फिल्म से इंडस्ट्री में अमीषा पटेल ने भी अपनी धमाकेदार एंट्री की थी. लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद अमीषा नहीं बल्कि करीना कपूर खान थीं.

राकेश रोशन की फिल्म से करीना और रितिक अपना डेब्यू करने वाले थे, लेकिन फिल्म के लिए थोड़ी शूटिंग करने के बाद करीना ने फिल्म छोड़ दी. करीना का कहना था की वह रितिक के साथ इतने छोटे रोल को कर अपना डेब्यू नहीं करना चाहतीं. जिसके बाद उन्होंने जेपी दत्ता की रिफ्यूजी में अभिषेक बच्चन के साथ अपना डेब्यू किया. ऐसे अब करीना, रितिक और अमीषा की कभी न देखी गयी फिल्म से ली हुई तस्वीर सामने आई है. नीचे देखें:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kaho Na Pyar Hai January 14, 2000. “There was no fight as people are making it out to be. It was probably destined that I was not to be in the film. After all, it was a launch for his (Rakesh Roshan) son. The whole focus was on the boy. Now I am glad I didn't do the movie for reasons I don't want to enumerate. There was no fight as such. The media just made it into a bigger thing, that's why it was stretched. I am even working with Hrithik in two-three films. I loved the film. I loved Hrithik in the film.” - Kareena Kapoor, 2000. Caption courtesy Rediff. . . Kareena Kapoor said some not so nice things about Amisha Patel when the film released. High time she apologizes, I’ve realized that Kareena was very mean and rude in the beginning of her career, an outright bully. She’s somewhat mellowed out now but who knows if it’s real. Truth be told, Hrithik and Amisha looked much better together and suited the story well. . . FYI the picture of Kareena and Hrithik was taken in 1998, when the film was originally launched. @hrithikroshan @ameeshapatel9 #kahonaapyaarhai #20yearsofknph #20yearsofkahonaapyaarhai #rakeshroshan #rajeshroshan #ravikapoor #honeyirani #hrithikroshan #hrithikroshanfanclub #hrithikroshanworld #hrithikroshanfan #hrithikroshanfanatics #hrithik #hrithikroshanfantastic#amishapatel #ameeshapatel #ameeshapatelpics #ameeshapatelphotoshoot #kahonapyarhai #kahonapyaarhai #00sbollywood #hitjodi #debuttogether #hotcouple #hotjodi #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareena #kareenabebo #bebo

A post shared by @ retrobollywood on

हालांकि, करीना और रितिक की जोड़ी 'कभी खुशी और कभी गम', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'यादें' आदि जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अमीषा के साथ कभी भी कॉर्डिअल रिलेशन नहीं शेयर लिया. शुरू के दिनों में दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बहुत कॉम्पिटिशन देखने मिला था.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive