By  
on  

आलिया भट्ट के 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अवतार को देख सेलेब्स ने की खूब तारीफ, जाने माफिया क्वीन के किरदार से जुड़ी खास बाते

बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के फर्स्ट लुक से पर्दा उठ गया है. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म घोषणा के समय से ही सुर्खियों में है. आलिया फिल्म में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जो की एक ज़माने में वेश्यालय की मालकिन होने के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन हुआ करती थी, उनकी भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब के चैप्टर 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है.

पोस्टर्स में आप आलिया को बेहद अलग अवतार में देख सकते हैं, लेकिन क्या आप उनके इस किरदार से जुडी कुछ खास बातें जानते हैं. तो चलिए आपको माफिया क्वीन कही जाने वाली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कौन थी कहां से आई थी सभी चीजे बताते हैं.

1. गंगूबाई काठियावाड़ी मूल रूप से गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थी. 

2. उसे पिता के उम्र के शख्स से 16 साल की उम्र में प्यार हो गया था. जिसके बाद वह उसके साथ मुंबई भाग कर आई और उसके साथ शादी कर ली.

3. हालांकि, उसके प्यार का सपना तब टूट गया जब उसके पति ने उसे सिर्फ 500 रूपये में बेच दिया. और इस तरह से वह एक सेक्स वर्कर बनी.

4. वह उस समय में मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट एरिया में एक वेश्यालय चलाया करती थी, जहां अंडरवर्ल्ड के लोग और मोस्ट वांटेड अपराधी उसके ग्राहक थे.

 

5. उसका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ झुकाव था और वह आशा पारेख, हेमा मालिनी और मीना कुमारी के प्रदर्शन की फैन थी.

6. वह एक्ट्रेस बनने का सपना भी देखा करती थी.

7. गंगूबाई काठियावाड़ी ने सेक्स वर्कर्स और उनके बच्चों और अनाथ बच्चों के लिए बहुत कुछ किया.

8. जैदी के बुक के अनुसार, गंगूबाई के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के एक गिरोह के सदस्य ने बलात्कार किया था. जिसके बाद, उसने खुद के लिए करीम लाला से  उनके एक गिरोह के सदस्य के खिलाफ मिलने के लिए लड़ाई भी लड़ी थी. वह करीम लाला को राखी बांधती थी और उन्हें अपना भाई मानती थी. इसका परिणाम यह हुआ कि कामठीपुरा का वेश्यालय उसके अधिकार में आ गया. जिसके बाद वह लड़कियों को उनकी मर्जी के मुताबिक वेश्यालय में रखती थी.

फैंस के अलावा बॉलीवुड स्टार्स को भी खूब पसंद आया है आलिया के फिल्म से सामने आया यह लुक, नीचे देखें स्टार्स का रिएक्शन:

'गंगूबाई काठियावाड़ी' इस साल 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive