By  
on  

अमिताभ बच्चन के ट्वीट की गिनती में हुई गड़बड़ी, टोके जाने पर महानायक ने कहा- 'सॉरी'

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जो ट्विटर पर अपने फैंस के साथ पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सभी अपडेट साझा करते हैं, उन्होंने अपने ट्वीट की गिनती में गलती की जिसकी बाद में सुपरस्टार ने माफी मांगी. तो जो नहीं जानते, उन्हें हम बता दें कि 'बदला' प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इस बात से पर्दा उठाया था कि क्यों वह अपने ट्वीट्स को नंबर देते हैं. एक्टर ने कहा था, "यह मैं इसलिए करता हूं क्योंकि जब भी मैं अपनी किसी बात को ट्रैक करना चाहूं, तो मैं इस पॉइंट का इस्तेमाल कर सकूं."

इस गुरुवार, अमिताभ को उनके एक फॉलोवर ने बताया कि उनके द्वारा डाला गया नंबर गलत है और कहा, "इसमें 200 नंबर का लैप्स है. 3315 के बाद सीधे 3516 नंबर ट्वीट में लिखा गया है." 

जिसके बाद अपने फॉलोवर को जवाब देते हुए अमिताभ ने ट्वीट कर कहा है, ".. इस बारे में खेद है .. अब इसे कैसे ठीक किया जाए, इसलिए यदि आप मुझे बता सकते कि कहां गलती है और अब क्या सही नंबर होना चाहिए.. मैं इसे बदल कर घोषणा करुगा ..  धन्यवाद .. इस तरह से 200 नंबर ज्यादा होने से 3516 गलत था.. असल में यह 3316 होना चाहिए था .. सही है? .. तो सही नंबर क्या होना चाहिए ️"

बात करें फिल्मों की तो अमिताभ अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने के अलावा, आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सीताबो' में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive