By  
on  

'कभी खुशी कभी गम मेरे चेहरे पर एक सबसे बड़ा थप्पड़ है: करण जौहर

फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. करण ने हाल ही में एक शो में अपनी उपस्थिति के दौरान फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के लिए अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की. करण ने कहा कि 'मुझे लगा कि मैं मुगल-ए-आजम के बाद से आमिर खान की 'लगान' और फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' तक हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी फिल्म बना रहा हूं'.

 करण ने आगे कहा, 'मैंने 'कुछ कुछ होता है जैसी एक ही फिल्म बनाई थी, जो कि  'कभी खुशी कभी गम' थी. मैंने 'कभी कभी' और 'हम आपके हैं कौन' के पारिवारिक मूल्यों की कहानी ली और इस फिल्म को बनाया'. आगे यह यह मानते हुए कि इस फिल्म ने क्रिटिक की प्रतिक्रिया और पुरस्कारों के मामले में बुरा प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा, 'कभी खुशी कभी गम मेरे चेहरे पर एक सबसे बड़ा थप्पड़ और मेरा सबसे बड़ा रियलिटी चेक है'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

फिल्म में करीना के किरदार 'पू' के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि यह किरदार उनका सबसे पसंदीदा किरदार था. करण की अपकमिंग फिल्म की बात करे तो वह 'तख्त' है. फिल्म 'तख्त' सिंहासन की लड़ाई पर आधारित है. इस फिल्म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर रणवीर सिंह, विक्की कौशल और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म  साल 2021 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. 

(Source: Mumbai Mirror)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive