By  
on  

अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' को मिला भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों का स्नेह, साथ में देखी फिल्म

अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर की फिल्म 'तानाजी' ने 175 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और बहुत जल्द यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. हाल ही में सेना के तीनों प्रमुख फिल्म देखने पहुंचे. रविवार शाम थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने नई दिल्ली के सिनेमाहॉल में यह फिल्म देखी. बाद में तीनों सेना प्रमुखों ने अजय देवगन के साथ फोटो भी खिंचवाई.

नौसेना के पूर्व अधिकारी हरिंदर सिक्का ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. जिसमें सेना प्रमुख के साथ अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं. अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर सेना प्रमुखों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सेना प्रमुखों का साथ मेरे लिए सम्मान की बात. तानाजी को मिले प्रेम के लिए आप सब का धन्यवाद'.

 

फिल्म तानाजी 1670 में सिंहगढ़ किले में हुए मराठा-मुगल युद्ध पर आधारित है. इसमें तानाजी मालुसरे ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. पूर्व अधिकारी और 'कॉलिंग सहमत' के लेखक  हरिंदर सिक्का की यह पोस्ट वायरल हो गई.

 
 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive