By  
on  

सैफ अली खान के बयान पर कंगना रनौत ने पूछा सवाल, अगर भारत था ही नहीं तो 'महाभारत क्या था'

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना मत रखना बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की खासियत हैं. अब इससे पन्गा हो या सब चंगा हो 'पंगा' लेडी कंगना को कोई फर्क नही पड़ता. 

अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में व्यस्त कंगना से हाल ही में भारत देश पर सैफ अली खान ने विवादित बयान दिया कि अंग्रेजो के पहले भारत था ही नही, ये लोगों की मनगढंत बाते हैं तो सैफ की इन बातों से कंगना बिल्कुल इक्तेफ़ाक़ नही रखती. कंगना ने कहा कि 'ये सच नही हैं. भारत वर्ष नही हैं तो महाभारत क्या था. जो 5 हजार पुराना महाकाव्य लिखा था वो क्या था. वो क्या था जो वेद व्यास जी ने लिखा था. ये कुछ लोगों की अवधारणा हैं पर श्री कृष्ण महाभारत में थे तो भारत महान था न. भारतवर्ष के सभी राजाओ ने मिलकर वो महायुद्ध लड़ा था. तो जाहिर सी बात हैं  आप देखेंगे कि यूरोप के कुछ छोटे छोटे राज्य हैं जिनकी अपनी सामूहिक पहचान थी जिसका नाम था भारत तभी तो श्रीकृष्ण पांडवो और कौरवो के साथ मिलकर हर जगह गए थे कि कौन कौन हिस्सा ले रहा हैं और कौन कौन नही. ये कथा बनाई हुई हैं तो अब जो लोग कहते हैं कि भारत थे ही नही ये राज्य अलग अलग जीवित रहने चाहिए इनके टुकड़े होने चाहिए , लेकिन जो तीन टुकड़े किये थे उसे अभी भी लोग भुगत ही रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kangana Ranaut debunks Saif's No India before British, asks "if No bharat, Then what was Mahabharata"? During 'Panga' promotions Kangana put her point of view over Saif Ali Khan’s 'No concept of India before British came in' statement. In an interview, during film panga promotions Kangana stated, ‘If there was no 'Bharat' then what was 'Mahabharat'' What did Ved Vyasa write then’. Kangana continued, "A few people have made their narratives that suit them but Lord Krishna was in Mahabharat, and that means Bharat was there at that time too. All the great kings of 'Bharat' fought the battle then. There was a collective identity even then called 'Bharat'." She further continues, "Now they say, that the territories should be different and should be split. But the division in three that happened then, people are still suffering from that.’ Video Courtesy: @zeenews #KanganaRanaut #SaifAliKhan

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

 

कंगना ने अपना पक्ष रखकर सैफ की बात से किनारा कर लिया और ये बात दिया कि ये सच नही हैं. फ़िल्म पन्गा 24 जनवरी 2020 को सिनेमागृह में प्रदर्शित हो रही हैं जिसे निर्देशित किया हैं अश्विनी अय्यर तिवारी ने और प्रोड्यूस किया हैं फॉक्स स्टार स्टूडियो ने. फ़िल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्डा अहम किरदार में दिखेंगे. 

 

(Source: Zee News)

Recommended

PeepingMoon Exclusive