PeepingMoon.com ने अपने रीडर्स को सबसे पहले बताया था कि करीना कपूर खान और कार्तिक आर्यन शनिवार को हैदराबाद में आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के लिए मनीष मल्होत्रा के समर वेडिंग कलेक्शन प्रिव्यू के लिए रैंप वॉक करेंगे. ऐसे में एक बार फिर हमारी खबर सच हुई, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी को हमने रैंप पर सभी को अपना दीवाना बनाते हुए देखा. अपने स्टाइल के लिए जाने जानें वाली एक्ट्रेस करीना को हमेशा की तरह बेहद आकर्षक और कार्तिक को दिल धड़काने वाले लुक में देखा गया.
शनिवार को हैदराबाद में आयोजित होने वाले इस इवेंट में बेगम करीना ने बेहद खूबसूरत रॉयल वाइट लहंगा पहन रखा था. इन सभी के अलावा अगर किसी चीज ने हमारा ध्यान अपनी तरफ खींच तो वह थी करीना की नई हेयरस्टाइल.
वहीं, करीना के साथ वॉक करते नजर आये कार्तिक को रॉयल वाइट कुर्ता-पायजामा में देखा गया.इस दौरान अपने लुक को ट्विस्ट देते हुए एक्टर ने पैरो में स्नीकर्स पहन रखा था.
बता दें की इसके पहले 2018 में सिंगापुर में हुए रैंप वॉक में करीना और कार्तिक को एक साथ देखा गया था.
(Source: Instagram/Manav Manglani)