By  
on  

'सूर्यवंशी' में अपने धमाकेदार स्टंट्स सीन्स पर बोले अक्षय कुमार, कहा- 'बंदर बूढ़ा हो जाए पर गुलाटी मारना नहीं भूलता है'

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की धमाकेदार एक्शन कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर आते ही छा गया है. ट्रेलर को दर्शकों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस मूवी को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. ट्रेलर में अक्षय के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह की एंट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. बता दें कि यह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है, जिसमें खिलाड़ी कुमार के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगीं. फिल्म में हमेशा की तरह अक्षय जबरदस्त एक्शन सीन्स करते दिखेंगे. 

एक लिडिंग वेबसाइट में दिए इंटरव्यू में 52 वर्षीय सुपरस्टार ने कहा- वो अब कंटेंट वाली फिल्मों के साथ ही जुड़ना चाहते है, साथ ही फिल्म में अपने एक्शन सीन्स पर सुपरस्टार का कहना है कि,’यार बंदर कितना भी बूढ़ा हो जाएं पर गुलाटी मारना नहीं भूलता है और ना ही छोड़ता है. वो कलाबाजियां तो करेगा ही ना. सच कहूं तो मैं अपने स्टंट्स को करने में बहुत एन्जॉय करता हूं. मुझे अच्छा लगता है कि मैं अपने स्टंट्स खुद करूं न की कंप्यूटर ग्राफ्स की मदद से. मैंने इस फिल्म के लिए चॉपर स्टंट किए हैं, जो मैंने 28 की उम्र में किया था.  

आगे अक्षय ने कहा- 'आपको ट्रेलर देखकर पता लगेगा कि ऐसे स्टंट्स मैंने 30 साल की उम्र में किए थे. मैंने इन तकनीकियों का इस्तेमाल किया जो मैंने अपने जीवन में सीखा. मैंने इस फिल्म के लिए चॉपर स्टंट किए है जो मैंने 28 की उम्र में किया था.  ईमानदारी से कहूं तो मुझे स्टंट करने में बहुत मज़ा आता है और ये बात मुझे खुशी देती है कि मैं ये सब करने में सक्षम हूं. मैंने हमेशा देखा है कि ऑडियंस एक्शन सीन में होने वाले VFX पर शिकायत करती है. तो रोहित और मैने डिसाइड किया कि हम कम से कम VFX का इस्तेमाल करेंगे. 90 प्रतिशत एक्शन सीन्स में VFX का इस्तेमाल नहीं है. मैंने महसूस किया है कि अब स्टंट करना बेहद सेफ है. रोहित और उनकी टीम बेहद सतर्क और सावधान हैं. 

फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी पहले ही अनाउंस कर चुके है कि ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और रोहित शेट्टी पिक्चर द्वारा ये एक्शन ड्रामा फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी’. फिल्‍म में शानदार स्‍टारकास्‍ट है, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह के साथ-साथ कैटरीना कैफ भी हैं.

(Edited By: Nutan Singh)

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive