By  
on  

शर्टलेस तस्वीर शेयर कर सलमान खान ने फैंस को दी 'नमस्ते और सलाम' कर कोरोनावायरस से बचने की सलाह

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज कल लोगों को हाथ मिलाने या गले लगाने के बजाय नमस्ते और सलाम करने की सलाह दे रहे हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ऐसे पर्सनालिटीज में से एक हैं जिन्होंने भी ऐसा करने की सलाह दी है. 

सलमान ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "नमश्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब #coronavirus खत्म हो जाये तब हाथ मिलाओ और गले लगाओ... @beingstrongindia". तस्वीर में आप सलमान को नमस्ते करते हुए देख सकते हैं.

बता दें कि, COVID-19 के बड़े पैमाने पर फैलने के खतरे को देखते हुए, सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले लोगों के भारत में की जाने वाली एंट्री को बेहद कड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं भारतीय नागरिकों को चीन, ईरान, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के अलावा प्रभावित देशों की यात्रा करने से परहेज करने की भी सलाह दी है. दूसरी तरफ भारत में अब तक इस वायरस से ग्रसित कुल 29 लोग पाए जा चुके हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive