By  
on  

अमिताभ बच्चन ने अवधि में कोरोनावायरस पर कविता लिख कही उसे ठेंगा दिखाने की बात, देखें वीडियो

देश में हर तरफ कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में बॉलीवुड  सेलेब्स भी अपने फॉरेन टूर को कैंसिल करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सभी अपने फैंस को सेफ रहने की हिदायत भी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर देते नजर आ रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अवधि में एक कविता लिखी है, जिसमें वह इस बीमारी पर बात करते दिखाई दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने कहा है, 'बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.'

यहां देखें वीडियो:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !" ~ अब

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

आपको बता दें कि देश में कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 56 भारतीय हैं और 17 नागरिक विदेशी हैं.
(Source:Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive