By  
on  

शाहरुख खान के प्रोडक्शन की अगली फिल्म मुजफ्फरपुर के एक आश्रय गृह में हुए रेप केस पर होगी आधारित

शाहरुख खान अपनी कमबैक फिल्म को लेकर लगातार चर्चाओ में है. भले ही शाहरुख अपने लिए फिल्में नहीं चुन पा रहे हों लेकिन अपनी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के लिए एक के बाद एक दिलचस्प कहानियां जरूर प्रोड्यूस कर रहे है. पीपिंगमून ने आपको पहले ही बताया थी कि किंग खान ने एक वास्तविक जीवन पर आधारित क्राइम थ्रिलर कहानी पर फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल की थी. जिसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.  रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की ये थ्रिलर फिल्म, साल 2018 में सामने आएं…बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक आश्रय गृह में कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न मामले पर आधारित होगी. फिल्म को पुलकित डायरेक्ट करेंगे. 
एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर पुलकित अभी फिल्म की कहानी पर काम कर रहे है.फिल्क की रिसर्च वर्क पर काम चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई से फिल्म शुरू हो सकती है. 

Recommded Read: रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मस्त्र' में जानिए कैसा होने वाला है शाहरुख खान का किरदार, ऐसे लुक में आएंगे नजर

बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक आश्रय गृह में 42 लड़कियां जिनमें से 34 की उम्र 7 से 17 साल थी उनके साथ कई महीनों से शारिरिक शोषण चल रहा था. इस दिल दहला देने वाली केस ने पूरे देश मे गुस्से का माहौल भर दिया जिसके बाद केस सीबीआई को सौंपा गया. हाल ही में दिल्ली की अदालत ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में ब्रजेश ठाकुर और 18 अन्य को कई लड़कियों के यौन शोषण एवं शारीरिक उत्पीड़न का दोषी करार दिया था. 
वहीं अगर सुपरस्टार शाहरुख खान की अपनी अगली फिल्म की बात करें तो शाहरूख जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मस्त्र' में नजर आने वाले हैं.  इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. 

(Source- PeepingMoon/MumbaiMirror)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive