By  
on  

कोरोना वायरस: प्रोडक्शन वर्कर्स की मदद के लिए सोनम कपूर और उनका परिवार आया आगे, करेंगे मनी डोनेट 

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को डर के साए में रखा है. स्थिति ये बन गई है कि लोगों को जरुरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. सरकार ने शॉपिंग मॉल्स, स्कूल, कॉलेजेस और थिएटर्स जहां भीड़ की सम्भावना है, बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. टेलीविजन और फिल्म प्रोडक्शन भी पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. इन सब के बीच ऐसे वर्कर्स जो दैनिक आधार पर रोजी रोटी कमात है उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए सोनम कपूर और उनका परिवार आगे आया है. दरअसल, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारियों के लिए रिलीफ फंड का आयोजन किया है और सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए डोनेट करने का फैसला किया है. 

बता दें, सोनम पति आनंद के साथ लंदन से भारत लौट आईं हैं. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मास्क पहने तस्वीर शेयर की है. वीडियो शेयर करते हुए सोनम ने कहा, 'मैं अपने पति के साथ भारत की ओर रवाना हो रही हूं. घर पहुंचने के लिए अब और सब्र नहीं हो रहा है. लव यू ऑल.' इतना ही नहीं सोनम ने भारत सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की भी तारीफ़ की. 

सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, कार्तिक आर्यन और वरूण धवन ने कोरोना वायरस के लिए फैलाई सतर्कता, फैंस को शांत रहने की दी सलाह

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love you too Queen !️ @sonamkapoor via her insta stories // #sonamkapoor

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoorpedia) on

 

कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों में सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल व नाइट क्लबों को भी बंद कर दिया गया है. 31 मार्च तक इन्हें बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं

 

(Source: Instagram)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive