By  
on  

'पृथ्वीराज' के सेट पर पहुंची करणी सेना, कहा- 'अक्षय कुमार जी की इज्जत है इसलिए हम लोग यहां आराम से आये हैं

2018 की शुरुआत में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज को रोकने के लिए करणी सेना ने हर नामुमकिन कोशिश की. इसके बाद करणी सेना के निशाने पर कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' आई. इससे पहले भी यह राजपूती करणी सेना रितिक रोशन और ऐश्वर्या की फिल्म 'जोधा अकबर' का विरोध कर चुकीं हैं. 

एक बार करणी सेना ख़बरों में आ गई है इस बार उन्हें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग से परेशानी है. पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मकरान कहते हैं हम अपने आप में खुद सेंसर बोर्ड हैं. हुईं खुद से अपने इतिहास को जज करेंगे. हमारे पास इतिहासकार है.  एक दो दिन में जब तक आप हमें संतुष्ट नहीं करेंगे हम शूटिंग नहीं करने देंगे. इसके बाद  izat भी अगर आप शूटिंग करते हैं तो मैं गेरंटी देता हूं देश में कहीं पर भी शूटिंग नहीं होने दूंगा. हम अक्षय कुमार जी की इज्जत करते हैं इसलिए शांति से आए हैं. उन्हें शहीद जवानों की विधवाओं के लिए बहुत कुछ किया है. वो एक देशप्रेमी और राष्ट्रप्रेमी है. 

करणी सेना के रडार पर आई अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’, फिल्म के मेकर्स से की ये मांग

 

इससे पहले शनिवार दोपहर करणी सेना के 100 से अधिक सदस्य सेट पर पहुंचने से कुछ समय के लिए रोक दी गयी थी. उनके साथ उस समय उनके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना थे. मकराना ने द्विवेदी से मुलाकात की और फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ने की मांग की, नहीं तो शूटिंग रोकने की धमकी दी.मकराना कहते हैं, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए द्विवेदी से मिलने गए कि उन्होंने हमारे योद्धा को गलत तरीके से दिखाने की तो तैयारी नहीं की है. हम सेट पर बर्बरता नहीं करना चाहते या किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि मेकर्स हमारे साथ स्क्रिप्ट साझा करें. हमारे पास विशेषज्ञों और इतिहासकारों का एक पैनल है जो फिल्म की शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट की जांच करेगा. जब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम शूटिंग राजस्थान या देश के किसी भी हिस्से में नहीं होने देंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मेकर्स मनोरंजन के उद्देश्य से तथ्यों के साथ फेरबदल ना करें. द्विवेदी ने हमें (सहयोग का) आश्वासन दिया है और हम एक-दो दिन में उनसे संपर्क करेंगे."

(Source:Facebook)

Recommended

PeepingMoon Exclusive