By  
on  

प्यार के अटूट बंधन 'करण- अर्जुन' को 25 साल पूरे, सलमान खान ने शाहरुख खान के लिए बयाँ किए अपने जज़्बात

साल 1995 में आई फिल्म ‘करण-अर्जुन’ को आज 25 साल पूरे हो गए है. इस फिल्म ने उस दौर मे तहलका मचा दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान ने बिग स्क्रीन शेयर कि थी. दोनों सुपरस्टार्स की ये फिल्म, एक आइकॉनिक बन गई. फिल्म का डायलॉग ‘मेरे करण- अर्जुन आएंगे’ आज तक लोगों की जुबां पर हैं. 

फिल्म के 25 साल पूरा होने पर सलमान खान ने कहा कि, 'ये फिल्म मेरे लिए  बहुत स्पेशल है, जिसमें मैंने और और शाहरुख ने पहली बार ऑनस्क्रीन शेयर की थी.'
फिल्म के 25 साल के लंबे सफर के बारे में सलमान ने कहा, 'करण अर्जुन एक स्पेशल फिल्म है. यह पहली बार है जब शाहरुख और मैं एक साथ ऑन-स्क्रीन आए. मेरे पास इस फिल्म से जुड़ी कई खूबसूरत यादें हैं. करण अर्जुन एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है और रिलीज़ होने के 25 साल बाद भी, ऑडियंस अपने परिवारों के साथ बैठकर इसका आनंद ले सकते हैं.'

Recommded Read: शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वीडियो शेयर कर फैंस को दी खास सलाह, कहा- '10 से 15 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं'
फिल्म के निर्देशन राकेश रोशन ने इस आईकॉनिक फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि, 'जब मैंने 'करण अर्जुन' लिखी थी, तो मुझे पता था कि मुझे मेरे द्वारा किए गए सभी कामों से अलग तरह की कहानी लिखनी होगी. पुनर्जन्म पर तो फिल्में ब्लैक एंड वाइट के जमाने से बन रही थी, लेकिन जब मैंने यह फैसला लिया कि मैं इस थीम को लेकर दो भाइयों पर अपनी फिल्म बनाऊंगा, तब मुझे बहुत आलोचना और रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. इसलिए, मैंने मां-बेटे के बंधन के बारे में एक अलग  एंगल के साथ फिल्म लिखी.' राकेश रोशन ने आगे कहा, 'मुझे कहानी पर बहुत विश्वास था और किसी तरह पता था कि मेरे दर्शक पात्रों द्वारा सुनाई गई हर बातचीत को महसूस करेंगे और विश्वास करेंगे. फिल्म को तब और आज भी मिली प्रतिक्रिया अभी भी दिल को खुश करने वाली है.'


बता दें, फिल्म में सलमान, शाहरुख के अलावा राखी गुलज़ार, काजोल और ममता कुलकर्णी ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थी जिसको राकेश रोशन ने निर्देशित किया था. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive