By  
on  

'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर कोरोना वायरस का कहर, इस तरह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म को सहना पड़ सकता है 12 करोड़ का नुकसान

संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी', जिसे फिल्म सिटी (गोरेगांव, मुंबई) में 12-करोड़ के सेट में शूट किया जा रहा था, उसे कोरोना वायरस के कारण सभी दूसरी फिल्मों की शूटिंग की तरह रोक दिया गया है. ऐसे अगर सभी शूटिंग ऐसी ही आगे भी बंद रही तो संभावना है कि 1960 के दशक में मुंबई चॉल के मुताबिक तैयार यह सेट ध्वस्त करना पड़े, जिससे फिल्म मेकर को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

एक जाने माने वेबपोर्टल को उसके सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, "गंगूबाई काठियावाड़ी भंसाली प्रोडक्शंस की कम बजट वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म में आलिया भट्ट इकलौती स्टार हैं और उन्हें सलमान खान के मुकाबले बहुत कम फीस दिया जा रहा है, जो उन्हें इंशाअल्लाह के लिए दिया जा रहा था. फिल्म की ज्यादातर पैसे सेट और प्रोडक्शन के खर्च में लगते हैं. ऐसे एक बार फिर से एक सेट बनाना काफी बड़ा झटका होगा."

कम बजट और लेट शेड्यूल के कारण ऐसा लग रहा है कि गंगूबाई काठियावाड़ी सितंबर 2020 में अपने तय समय पर शायद ही रिलीज हो पाएगी.

(Source: bollywoodhungama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive