By  
on  

कोरोना वायरस लॉकडाउन: ऋषि कपूर को ट्वीट करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने रिलैक्स और चिल करने के लिए कहा'

'देश में इमरजेंसी घोषित कर देना चाहिए' इस ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की कड़ी निंदा हो रही है. आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. जाहिर सी बात है, चार दिन में ही जनता ऊब गयी हैं, लोगों को उनके घरों में रखने के लिए पुलिस अब जनता के साथ सख्ती से पेश आ रही है.जो लोग बिना जरुरत घर से बाहर निकल रही है उनके साथ डंडे की भाषा में पुलिस बात कर रही है.

इसी सिलसिले में 27 मार्च को ट्विटर पर ट्ववीट करते हुए लिखा, ''प्यारे देशवासियों, हमें इमरजेंसी घोषित कर देना चाहिए. देश में क्या हो रहा है देखें...अगर टीवी का भरोसा करें तो जनता पुलिस वालों को मेडिकल स्टाफ को पीट रही है. इस स्थिति को काबू में रखने का और कोई तरीका नहीं है. ये हम सब की भलाई के लिए है. लोग दहशत में आ रहे हैं'.

मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का मुंबई में हुआ निधन, ऋषि कपूर और महेश भट्ट ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि 

 

ऋषि के इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने उन्हें रिलैक्स और चिल करने की सलाह दे दी. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''लगता है शराब आप पर काबू पा रही है,रिलैक्स अपना ख्याल रखें'. एक और  यूजर ने लिखा- 'रिलैक्स चिंटू जी, एक और पेग मारो और सो जाओ, कल सुबह तक सब ठीक हो जाएगा'.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive