By  
on  

लॉक डाउन: हेमा मालिनी ने देश के धार्मिक स्थलों से की अपील, कहा- गरीबों को दिल खोलकर दान करे'

भारत की सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा अस्पताल बनाने की कोशिश कर रही है. 21 दिन के लॉकडाउन की खबर सुन कई लोग अपनी कर्म भूमि छोड़ स्वदेश लौटने को मजबूर है. सरकार भी लोगों से अपील कर रही है कि धार्मिक थालों पर जरुरत मंदों के लिए आश्रय घर बनाया जाए और उचित सुविधा मुहैया कराई जाए. मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी ट्वीट करते हुए धार्मिक स्थलों से गरीबों की मदद की अपील की है. 

ट्विटर पर हेमा ने ट्वीट करते  हुए लिखा, 'सभी मस्जिद और मंदिरों से गुहार की कि वो गरीबों को दिल खोलकर दान करें. हेमा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं इस मौके पर सभी मंदिर, मस्जिद और चर्च से निवेदन करती हूं कि वो गरीब लोगों की लॉकडाउन के दौरान मदद करें. ये सभी लोग बेरोजगार और बिना घर के हो गए हैं. उनके भले के लिए आप सभी दिल खोलकर दान करें.   

 

 

कुछ देर बाद फिर से हेमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं इस बात से काफी खुश हूं कि देश के सभी गुरुद्वारे गरीब और जरूरतमंदो का पेट भरने का काम कर रहे हैं. ये सभी गुरु नानक देव जी के सच्चे भक्त हैं जिनके लिए सेवा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है.  

 

 

 

हेमा ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वो कहती हैं, 'नवनवरात्रि की बहुत बहुत शुभ कामनाएं. राधे राधे. इस समय हम बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. कोरों वायरस हम इंसानों  चुनौती बनकर खड़ा है.ऐसी भयंकर महामारी की पूरा विश्व एक साथ अनुभव कर रहा है. आप जानते हैं कि चीन और इटली का क्या हाल है. कितने लोग इस कोरोना वायरस से पीड़ित मर चुकें हैं. हमाते देश में भी पहले सिर्फ 100 के करीब थे. दिन बी दिन बढ़कर आज 700 के करीब आ चुके हैं. इसका इलाज कुछ भी नहीं है सिर्फ़ यही है सोशल डिस्टेंसिंग. एक- दुसरे से दूर रहिए, इतना ही तो करना है आपको. 'पूरे देश वासियों के साथ मिलकर मैं  भी उन सभी डॉक्टरों, नर्सेज और पुलिस, पत्रकार और परेशान को धन्यवाद करती हूं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारी हिफाजत कर रहे हैं. अभी भी कुछ न समझ यही जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं और पुलिस की मार खा रहे हैं. प्लीज आप लोग समझदारी से काम कीजिये आपकी ये हरकत आपके परिवार और मोहल्ले के लोगों को खतरे में डाल सकती है. बाहर जाने की कोशिश न करें घर में बैठकर पूजा पाठ करें. '

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive