By  
on  

कोरोना वायरस के चलते साल 2020 को डिलीट कर दुबारा इंस्टॉल करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

कोरोना नाम की महामारी को लेकर सितारे अपने तरीके से लोगों को जागरुक कर रहे हैं,.इसी कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में अपने फैंस से एक सवाल पूछा है. अमिताभ ने ट्विटर पोस्ट के जरिए पूछा है कि क्या हम साल 2020 को डिलीट कर दोबारा से नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है. इस पोस्ट के बाद से ही लगातार उनके फॉलोवर्स उन्हें प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई में कहा कि काश हम ऐसा कर पाते मगर मुझे यकीन है कि अच्छे दिन दुबारा आएंगे. एक और यूजर ने लिखा , इसे डिलीट करने की जरुरत नहीं  हम एंटीवायरस खोज रहे हैं.

Recommended Read: क्या 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद फिर अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ पर्दे पर साथ आएंगे नजर, विकास बहल करेंगे निर्देशन ?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

" Can we please delete the 2020 year and then reinstall it anew ? This version is with virus !" ~ Ef j

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे 1000 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. तो वहीं 31लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में बड़े सुपरस्टार्स भी लॉकडाउन हैं समय समय पर सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं उनसे संवाद कर रहे हैं.
(Source: Instagram) 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive