By  
on  

Lockdown: कैंसर सर्वाइवर और एक्ट्रेस नफीसा अली गोवा में फंसी, राशन से लेकर जरूरी दवाईयों तक की हुई कमी

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस वायरस से बचने के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है. कोरोना वायरस के कारण देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के चलते लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खबर आ रही है कि एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर नफीसा अली सोढ़ी भी परेशानियों का सामना कर रही हैं. एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत ने इस बात का खुलासा किया कि पिछले कुछ समय से वे गोवा में फंसी हुई हैं जहां उन्हें खाने-पीने का सामान और दवाईयां मिलने में नफीसा को मुश्किल हो रही है. 

63 साल की नफीसा ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में बताया कि,'यहां पिछले 6 दिनों से किराने की दुकानें बंद हैं, मैं कैंसर सर्वाइवर हूं. मुझे सेहत का ध्यान रखने के लिए सही खान-पान की जरूरत होती है. मैं पिछले काफी समय से सूखा अनाज खा रही हूं. कोई सब्जी या फल खाने को नहीं मिल रही है. मैं मोर्जिम में हूं और यहां लोग बहुत ही मुश्किल हालात में हैं. सिर्फ पंजिम में स्थिति ठीक है, मैं सबके लिए बेहद परेशान हूं.'

Recommended Read: गर्लफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स और बेटे के साथ कर्जत में लॉकडाउन हुए अर्जुन रामपाल, वीडियो किया शेयर

 


नफीसा ने आगे कहा कि, 'मैं और मेरी बेटी गोवा में 10 दिनों के लिए रुकने वाले थे. हम पिछले महीने दिल्ली से गोवा आए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते हमें ट्रिप एक्सटेंड करना पड़ा. अब स्थिति ये हो गई है कि यहां दवाई तक नहीं मिल पा रही है. मेरी दवाईयां खत्म हो गई हैं. कोरियर सर्विस भी काम नहीं कर रही हैं तो कहीं और से मंगवा भी नहीं सकते. ऐसे में क्या कर सकते हैं, मैं दवाई नहीं खा पा रही हूं जो कि मेरे सेहत के लिए अच्छा नहीं.'

(Source- Hindustan Times)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive