By  
on  

सलमान खान के बाद अमिताभ बच्चन का बड़ा ऐलान, 1 लाख परिवारों के राशन का उठाएंगे खर्चा 

सलमान खान के बाद अमिताभ बच्चन ने भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. महानायक ने सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर मदद करने की बात कही है. अमिताभ ने 1 लाख परिवारों के राशन का खर्च उठाने का फैसला किया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने इस महामारी से प्रभावित डेली वेज वर्कर्स के एक लाख परिवारों को एक महीने का राशन देने का वादा किया है. वह अपनी मदद ऑल इंडिया फ़िल्म एम्पलाइज कनफेडरेशन से जुड़े वेज वर्कर्स को देंगे. अमिताभ के इस कदम को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स का भी स्पोर्ट्स मिल रहा है.

कोरोना वायरस के चलते साल 2020 को डिलीट कर दुबारा इंस्टॉल करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

ट्विटर पर सोनी पिक्चर नेटवर्क ने बयान जारी करते हुए कहा- देश में इस समय जिस प्रकार के हालात देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अमिताभ बच्चन की मुहिम WE ARE ONE को सोनी पिक्चर नेटर्वक और कल्याण ज्वेलर्स समर्थन करता है और एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को महीने भर का राशन देने की घोषणा करता है. '

(Source: PTI? Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive