By  
on  

अक्षय कुमार और जैकी भगनानी के एंथम गाने 'मुस्कुराएगा इंडिया' की तारीफ़ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से की गई अच्छी पहल' 

हाल ही में, बॉलीवुड के सबसे प्रमुख नामों द्वारा नए एंथम 'मुस्कुराएगा भारत' रिलीज़ किया गया है जिसके जरिये, मुश्किल की इस घड़ी में जनता के बीच उम्मीद और सकारात्मकता फैलाने की कोशिश की गई है. गाने ने रिलीज़ के साथ ही सभी का आवश्यक ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया है और तेज़ी से वायरल हो रहा है. उम्मीद पर बने इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"फिर मुस्कुराएगा इंडिया...फिर जीत जाएगा इंडिया...India will fight. India will win, Good initiative by our film fraternity.'

 

जैकी भगनानी जिन्होंने इस भावपूर्ण गीत को हम सभी के सामने प्रस्तुत किया, वे लिखते है, 'Respected PM @narendramodi Sir. I thank you with my heart full of gratitude for recognising our humble tribute. जो साथ दे सारा इंडिया, फिर मुस्कुराएगा इंडिया, फिर जीत जाएगा इंडिया. @narendramodi @PMOIndia @akshaykumar"

 

जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक द्वारा क्यूरेट किया गया और प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा की आवाज़ में 'मुस्कुराएगा इंडिया' कोरोवायरस महामारी के खिलाफ जूझ रही भारत की एकजुटता की भावना का प्रतीक है.'मुस्कुराएगा इंडिया' कौशल किशोर द्वारा लिखत सार्थक गीत हैं। गाने को अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स और जैकी भगनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

वीडियो में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए, मनोरंजन की दुनिया से जाने-माने नाम अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अलाया एफ, रकुलप्रीत सिंह, शिखर धवन, अनन्या पांडे और जैकी भगनानी, इस विशेष एंथम में प्रेम और सकारात्मकता का संदेश फैलाने के लिए एक साथ आए हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive