By  
on  

खुश हूं क्यूंकि लॉक डाउन से पहले मेरा बेटा भारत लौट आया- बॉबी देओल 

बहुत सारे सेलेब्रिटीज के बच्चें विदेश में पढ़ाई करते है. कुछ स्टार्स के बच्चे लॉक डाउन की वजह से वहां फंसे हुए हैं और कुछ के भारत लौट आये हैं. बॉबी देओल के बेटा आर्यमन भी न्यूयॉर्क से भारत लौट आया. न्यू यॉर्क में आर्यमन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. लॉक डाउन शुरू होने से पहले ही 8 मार्च को वो भारत लौट आएं थें, जिससे बॉबी बहुत खुश हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से चीन, इटली और ईरान में तबाही मची हुई थी. जब मैं न्यूयॉर्क में था तो मुझे याद है कि मैंने वहां के स्थानीय लोगों से इस बात पर चर्चा की. पर किसी ने उस वक्त बात को सीरियसली नहीं लिया. जब मैं पत्नी तान्या के साथ भारत लौटा तो यह सुनकर सन्न रह गया कि WHO ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था. हमने तुरंत अपने बेटे से भारत लौटने को कहा.'

कथित तौर पर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और बॉबी देओल के बेटे आर्यमान अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए ले रहे हैं ट्रेनिंग; करण देओल भी हो रहे हैं 'फिर तैयार'

बॉबी ने आगे कहा, 'यूएस में बीमारी ने पैर पसारे तो वहां की सरकार ने यूनिवर्सिटीज को पूरी तरह शटडाउन करने का ऐलान कर दिया और यात्रा पर पाबंदी लगा दी. मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं कि मेरा बेटा लॉकडाउन लागू होने से पहले भारत लौट आया. घर में हम एक बड़े संयुक्त परिवार की तरह हैं. हम गेम खेल रहे हिं और अपनी जिम में आराम से वर्कआउट कर रहे हैं.'

 

(Source: Hindustan Times)

Recommended

PeepingMoon Exclusive