By  
on  

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों की इरफान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की अनदेखी थ्रो-बैक तस्वीरें

हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम से एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर इरफान खान के निधन ने देश से लेकर विदेश तक मौजूद उनके फैंस को शॉक कर दिया. बता दें कि एक्टर का निधन केवल 54 वर्ष की आयु में हो गया, दरअसल वह पिछले कुछ समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. ऐसे में एक्टर के बड़े बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है. 

बाबिल ने कल इंस्टाग्राम पर दिवंगत इरफान की उनके नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों की कुछ अनदेखी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि यह तस्वीरें अपने आप में बेहद खास और नायाब हैं. सभी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरो में आप एक्टर को कैजुअल अवतार में देख सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

NSD.

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

(यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर के तकलीफों के बीच चट्टान की तरह थीं पत्नी नीतू कपूर; इरफान के लिए योद्धा बन बैठी थी सुतापा)

बता दे कि, दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था. उन्होंने खुद अपने फैंस को यह शॉकिंग खबर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था. हालांकि इरफान कुछ वक्त पहले ही करीना कपूर और राधिका मदान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नज़र आए थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान लंदन से आते-जाते रहते थे.

बात करें उनके करियर के सफर की तो एक्टर ने टीवी की दुनिया में 'चाणक्य' और 'भारत एक ख़ोज' जैसी टीवी शोज से अपनी शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें 'चंद्रकांता' में भी देखा गया था. हालांकि, बढ़ते समय के साथ एक्टर ने 1988 में मीरा नायर की सलाम बॉम्बे के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की फ़िल्में भी की. एक्टर को हाल ही में रिलीज हुई 'अंग्रेज़ी मीडियम' में आखिरी बार करीना कपूर खान और राधिका मदान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा गया था. एक्टर के जाने से यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडस्ट्री के बेहद टैलेंट एक्टर और एक अच्छा इंसान खो दिया है.

(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive