By  
on  

लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों की मदद के लिए आगे आए विवेक ओबेरॉय, 5000 परिवारों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर करेंगे पैसे

कोरोवा के चलते हर तरफ हाहाकार हैं. स्थितिया बद से बदतर होती जा रही है. देश लॉकडाउन है. जिसका सबसे ज्यादा असर डेली बेसेस पर कमाने वाले मजदूरों पर पड़ रहा है.  लगातार सेलेब्स कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक्टर विवेक ओबरॉय का नाम भी जुड़ गया है. लॉकडाउन के चलते दैनिक वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है...ऐसे में  विवेक ओबेरॉय ने गरीब वर्ग के 5000 परिवारों की वित्तीय सहायता करने का ऐलान किया हैं. 

विवेक ओबेरॉय ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'लॉकडाउन के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे पांच हजार दिहाड़ी मजदूरों को उन्होंने मदद प्रदान की है. विवेक और फिनटेक स्टार्ट-अप फाइनैंसपीर के संस्थापक रोहित गजभिए ने मिलकर मिल मजदूरों, घरेलू सहायकों, ड्राइवरों जैसे लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की है. '
Recommended Read: तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने कोरोना प्रभावितों के लिए की 3 करोड़ की बड़ी मदद, अपनी आने वाली 3 फिल्मों की फीस में की भारी कटौती

विवेक ने आगे कहा, 'दूसरों शहरों में जाकर यह लोग काम करते हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन कुछ समय के लिए इनका सब कुछ रुक गया है. इनमें से कई लोगों के पास तो दैनिक ज़रूरतों के सामान खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. यह किराया भरने, जरूरतों के सामान जुटाने और बच्चों को खाना खिलाने के लिए भी जूझ रहे हैं. ऐसे में हमने 5000 परिवारों की मदद की है.'
विवेक ने आगे कहा, 'इन वर्कर्स के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे ताकि वह अपनी जरूरतें पूरी कर सकें. हमने सोशल मीडिया पर भी एक इनिशिएटिव शुरू किया है जिससे और लोग सहायता कर सकें.'

बता दें कि, कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित हुए मजदूरों और गरीब लोगों की मदद के लिए सभी स्टार्स ने अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं. 
(Source:PTI/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive