By  
on  

लॉकडाउन में एक्टर से स्क्रिप्टराइटर बने 'मिर्ज़ापुर' फेम अली फज़ल, कहा- 'लिखना एक ताजगी भरा अनुभव'

कोरोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन हैं. लोग को अपने-आप को जानने के लिए मौका मिला। बॉवीवुड सेलेब्स भी एक्टिंग सें हटकर कविता और गानों वाले कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मार्च से अपने बांद्रा घर में बंद एक्टर अली फज़ल ने इस टाइम का इस्मेमाल कर रहे हैं. अली फजल उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने इन दिनों घर पर रहकर अपने अंदर के लेखक को जगाया है. अली इन दिनों एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फिक्शन लेखन अली के लिए ये एक पूरी तरह से नया एक्सपीरियंस हैं. लेखन के नियमों का पालन सही तरीके से करने के लिए अली ने स्क्रीनराइटिंग से जुड़ी कई किताबें भी पढ़ी हैं. अपने दिल के करीब की कहानी को लिखने के लिए अली बेहद एक्साइटेड है.

वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अली ने कहा कि, 'लेखन मेरे लिए पूरी तरह से एक नया अनुभव है. लॉकडाउन के पहले कुछ दिन मुश्किल थे, जब हर किसी की तरह, मैं नॉर्मल होने की कोशिश कर रहा था...इसी बीच मुझे कला और सिनेमा की किमत का एहसास हुआ.' अली ने आगे कहा कि, 'ये मेरी अपनी सोच थी, जिस पर मैंने काम करना शुरू कर दिया...ये कहानी जिंदगी के खट्टे मीठे रंग दिखाती हुई एक खास स्क्रिप्ट है..ये कहानी जीवन को पोषित करती है. ये एक कड़वी स्वीट सी कहानी है. अभी की तरह एक समय में, जीवन को नए सिरे से देखना जरूरी है....मुझे उम्मीद है कि मैं इस फिल्म के साथ ऐसा करने में सक्षम हूं. यह गति पर काम है...आइए देखें कि यह कैसे होता है. लेखन का काम करना एक ताजगी भरा अनुभव हैं. 

Recommended Read: अली फजल ने बताया कैसे ऋचा चड्ढा से कही दिल की बात, अंगूठी भी नहीं थी पास 


बता दें कि, अली फजल  मार्च में अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' की शूटिंग लंदन से खत्म करके चार महीने बाद भारत लौटे थे. तब से अपने घर पर हैं. पिछले कुछ दिनों से अली अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. 
(Source-IANS)

Recommended

PeepingMoon Exclusive