By  
on  

कार्तिक आर्यन के नन्हे फैन्स ने एक्टर को दिया क्यूट सरप्राइज, 'दिल चोरी साडा हो गया' सॉन्ग के साथ कर दी ये फरमाइश

कोरोना के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ हैं. हर कोइ घर में कैद है. देश लॉकडाउन है.17 मई को तीसरा लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉकडाउन 4.0 की भी काफी चर्चा है. कुछ जरूरी सुविधाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद है. वहीं पार्लर बंद होने सभी परेशान है वहीं....इसी वजह से एक्टर कार्तिक आर्यन भी बहुत कंफ्यूजन में चल रहे हैं कि वो अपनी दाढ़ी कटवा ले या नहीं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर फैन्स से पूछा कि उन्हें अपनी दाढ़ी ट्रिम करनी चाहिए कि नही...इस पर पहले दीपिका पादुकोण ने मजेदार रिएक्शन दिया है था वहीं अब कार्तिक आर्यन की दाढ़ी बढ़ने पर नन्हे फैन्स ने सुपरहिट ट्रैक 'दिल चोरी साडा हो गया' सॉन्ग का नया वर्जन बनाकर एक्टर को दाढ़ी कटवाने की बात बोली है. एक्टर के नन्हें फैन्स ने इसका गाने के जरिए जवाब दिया. 

जबकि कार्तिक की माँ और दीपिका पादुकोण हार्टथ्रोब के लिए 'गो क्लीन-शेव' के पक्ष में हैं, और उनके छोटे-फैन्स भी उसी सूची में शामिल होते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने कुछ नन्हें फैन्स का एक वीडियो शेयर किया है. नन्हे फैन्स बैंड है और फैन्स कार्तिक को कह रहे है कि वह अपने प्यारे चेहरे से उस 'दाढ़ी' को साफ कर दे. पांच बच्चों का ग्रुप 'दिल चोरी साडा हो गया' (सोनू के टीटू की स्वीटी) की धुनों पर कुछ बेहतरीन लाइन्स को गा रहे है. ह कुछ इस तरह 'मुह साधु जैसे हो गया है, की करिये की करिये ...' अब यह निश्चित रूप से सबसे प्यारी और सबसे अच्छी चीज है जो आज इंटरनेट पर दिखाई दी है. अभिनेता कार्तिक आर्यन की लड़कियों के बीच बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, वह बच्चों के बीच और उनके पसंदीदा हीरो में से एक हैं. कार्तिक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर 'द क्यूट बीयर्ड कॉन्सर्ट ’के रूप में शेयर किया. 

Recommended Read: कार्तिक आर्यन ने इंस्टा लाइव पर पूछा- दाढ़ी ट्रिम करानी चाहिए या नहीं? दीपिका पादुकोण ने दिया ऐसा रिएक्शन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Cut The Beard Concert

 

बता दें कि, लॉकडाउन के चलते कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है , वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने 'कोकी पूछेगा' सीरीज यूट्यूब पर बनाई है. इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है.  इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक ने 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं.
(Source:Instagram)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive