By  
on  

Video: प्रियंका चोपड़ा ने गर्ल अप लीडरशिप समिट में मेघन मार्कल को किया ज्वाइन, कहा- 'दुनिया में चाहने वाले बदलाव की करें मांग'

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दोस्त डचेस ऑफ ससेक्स मेघन मार्कल के साथ  मंगलवार को गर्ल अप लीडरशिप समिट का हिस्सा लिया. उन्होंने वर्चुअल समिट से  अपने फैंस और फॉलोवर्स के लिए वीडियो शेयर कर मजबूत महिला नेतृत्व के महत्व के बारे में बात की है.

प्रियंका ने इस बारे में बात की है कि कैसे अवसर सही तरह से नहीं दिए जाते. एक्ट्रेस कहती हैं, "जो महिलाएं हमसे पहले आईं उन्होंने हमारे वोट देने के अधिकार और काम के लिए लड़ाई लड़ी है- आज हम उस बारे में सोचते भी नहीं हैं! अब भविष्य की लड़कियों के लिए भी ऐसा करने की हमारी बारी है." आगे वह कहती हैं, "आपको बदलाव लाने के लिए सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स की जरुरत नहीं है. आपको बस हार्ट, ड्राइव, और कमिटमेंट की जरुरत है. कोई भी कोशिश छोटी नहीं होती. कोई उम्र कम नहीं है."

(यह भी पढ़ें: कियानू रीव्स के साथ 'मैट्रिक्स 4' में नजर आने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा, पढ़ें पूरी खबर)

एक्ट्रेस जो यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर हैं, ने कोरोना जैसी महामारी के बीच शरणार्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की है. वह कहती हैं, "यह समझना की सोशल डिस्टेंसिंग भी विशेषाधिकार है. क्योंकि जो लोग बहुत ज्यादा गरीबी और शरणार्थी कैम्प्स में रहते हैं, उनके पास छह फुट के अपार्टमेंट में रहने की लक्ज़री नहीं है."

वहीं, मेघन ने निगेटिव वॉइसेज के बारे में बात की, उन्होंने कहा, "हमेशा से निगेटिव वॉइसेज (नकारात्मक बातें) होंगी और कभी-कभी उन आवाजों को बाहरी रूप से प्रकट किया जा सकता है, और कभी -कभी वह दर्द भरी भी होती हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं, अपनी आवाज का इस्तेमाल करें और आवाजों को बाहर आने दें. क्योंकि यह क्या है - बस शोर है."

आगे मेघन ने एक दूसरे को ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी सपोर्ट करने की बात कही है.

(Source: Twitter/ Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive