By  
on  

एंटी बॉलीवुड लहर पर नेहा धूपिया का बयान, कहा- 'बिना काम के घरों में बैठे लोगों के निशाने पर है फ़िल्म इंडस्ट्री'

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद से नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म जैसे मुद्दे गहराते जा रहे हैं.कई सेलेब्स इस मुद्दे पर खुलकर बोल चुके है वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी नेपोटिज्म को लेकर लोगों के मन में बढ़ती कड़वाहट और बॉलीवुड के लिए विरोध करने पर हैरानी जताते हुए अपनी बात रखी. एंटी बॉलीवुड को लेकर नेहा को लगता है कि लोगों के मन में इंडस्ट्री के लिए इतनी कड़वाहट होना गलत है. नेहा का ये भी मानना है कि बिना काम के घरों में बैठे लोगों के निशाने पर फ़िल्म इंडस्ट्री है.

एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नेहाने कहा कि, 'आप एक इंडस्ट्री से कैसे नफरत कर सकते हैं जिसने आपको, आपके माता-पिता, आपके दादा-दादी, उनके भी दादा-दादी को कई दशकों तक एंटरटेंन किया है. ये नेगेटिवी सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों से आ रही थी न कि बड़ी आबादी से.' नेहा ने आगे कहा कि, 'आप सिर्फ इसलिए हमारे लिए इसलिए जहर उगल रहे हैं हो रहे हैं क्योंकि हम फिल्म लाइन से हैं. हम भी अपना काम कर रहे हैं. क्या हम अचानक ही बुरे हो गए ? क्या हम आपका मनोरंजन करने में असमर्थ हैं ? नहीं, समस्या यह है कि सभी लोग घर बैठे हैं. कुछ लोग ये सोच रहे है कि कैसे ये फिल्मी सेलेब्स अच्छे है,  फिट हैं और लोगों को एंटरटेन करके पैसा कमा रहे है, बस इसलिए वे हमें पीछे की और खींचने की कोशिश में लगे है. और मुझे लगता है कि ऐसा सोचने वाले लोगों का एक छोटा ग्रुप है.'

Recommended Read: सोनू सूद ने 'नो फिल्टर नेहा सीजन 5' पर सेलेब्स के सीक्रेट सुपरपावर का किया खुलासा, कहा- 'अक्षय हैं पैसे गिनने में माहिर, तो सलमान ट्रैक्टर चलाने में'

 
बता दें कि हाल ही में, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने नेहा धूपिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि, चमचागिरी बॉलीवुड में नेपोटिज्म से भी बड़ी समस्या है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा चमचागिरी पर आवाज उठाए जाने की जरूरत है. मुझे नहीं समझ आता कि नेहा धूपिया को किस वजह से इतने सारे टॉक शो मिल गए सिवाए इस वजह के कि वह करण जौहर की नई बेस्ट फ्रेंड है और फेमिना मिस इंडिया 2002 है. उसका तो इंडस्ट्री में कोई खून का रिश्तेदार भी नहीं है.' सुचित्रा ने ये भी लिखा ता कि, 'शक्ति भ्रष्ट हो चुकी है. पूरी तरह भ्रष्ट, हर मायने में. चाहे बॉलीवुड हो, या पॉलिटिक्स या कुछ और. आयाम अलग हो सकते हैं. घमंडी और शक्ति से नशे में चूर दिमाग सही गलत में फर्क नहीं कर पाते. बस दो ही शब्द कहना चाहूंगी. ओम शांति.'

वहीं सुचित्रा के ऐसे कई सवालों के जवाब में नेहा ने लिखा, 'डियर मैम, कई सालों की दोस्ती को खत्म करने वाला शायद ये सबसे वाहियात और सबसे अपमानजनक ट्वीट मैंने पढ़ा है. जो इस बात को बताता है कि आपको चीजों के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है, इसलिए आपको जितना पता है आप बस उतना ही बोल रही हैं. मुझे खुद अपने दम पर आगे बढ़ने पर गर्व है. मैं एक गौरवान्वित, पत्नी, बेटी और मां हूं. और मैं बहुत सम्मान करती हूं उन महिलाओं का जो इस बात को समझ सकती हैं.'
(Source: Scroll)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive