By  
on  

मनोज बाजपेयी का भोजपुरी रैप सॉन्ग 'बंबई में का बा' रिलीज़, प्रवासियों के दर्द को एक्टर ने दी अपनी आवाज़

बिहार से तालुख रखने वाले, निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा को हमेशा से भोजपुरी संगीत सुनना पसंद था, लेकिन निर्माता-निर्देशक को लगता है कि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध संगीत ने समय के साथ अपना आकर्षण खो दिया है. ऐसे में, भोजपुरी संगीत को पुनर्जीवित करने और अपनी संस्कृति के लिए कुछ करने के उद्देश्य के साथ, अनुभव ने अपने प्रोडक्शन बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'बंबई में का बा' को क्रिएट किया. टी-सीरीज़ के सहयोग से बनारस मीडियावर्क्स द्वारा निर्मित ये गाना मनोज वाजपेयी पर फ़िल्माया गया है. इस भोजपुरी रैप सॉन्ग 'बंबई में का बा' में मनोज बाजपेयी ने प्रवासियों के दर्द को बयां किया है. 

'बंबई में का बा' नाम के इस गाने में पूर्वांचल और बिहार से मुंबई जाने वाले प्रवासियों के दुःख दर्द को मनोज ने आवाज़ दी गई है. ख़ास बात है कि यह गाना पूरी तरीके सो भोजपुरी में हैं. साथ ही साथ एक किस्म का नया प्रयोग भी है. गाने की शुरुआत में कोरोना काल में अपने घर जाते हुए प्रवासियों को दिखाया गया है. कैसे वह पैदल ही अपने घर को जा रहे हैं. 
Recommended Read: रंगमंच के दिग्गज हस्ती इब्राहिम अल्काजी का 94 वर्ष की आयु में हुआ निधन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुडा और मनोज बाजपाई ने दी श्रद्धांजलि 

इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने गाने में एक्टिंग भी कि है. बैकग्राउंड में एक रेलवे स्टेशन है.  गाने को बोल को सागर ने लिखा है. बोल काफी कुछ अपने आप बयां करता है. बताया गया है कि कैसे लोग गांव छोड़कर कुछ पैसे के लिए मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं.

(Source: YouTube)

Recommended

PeepingMoon Exclusive