By  
on  

सलमान खान के वकील ने दिया स्पष्टीकरण, 'क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में सलमान खान की कोई हिस्सेदारी नहीं है'

सलमान खान को लेकर मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में उनकी एक बड़ी हिस्सेदारी है. अब उनकी लीगल ने इस तरह की सभी खबरों का खंडन किया है. 

सलमान खान की ओर से डीएसके लीगल के आनंद देसाई ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में कहा गया है, 'मीडिया के कुछ वर्ग गलत तरीके से रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमारे क्लाइंट सलमान खान के KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में शेयर हैं. यह स्पष्ट किया जा रहा है कि सलमान खान की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से KWAN और इसके ग्रुप में कोई भी हिस्सेदारी नहीं है. यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से बचें.'

2017 में हुयी दीपिका पादुकोण के 'कोको क्लब' पार्टी के फुटेज की जांच कर सकती है एनसीबी 

मंगलवार दोपहर एक टेलीविजन न्यूज़ चैनल ने ये दावा करते हुए ट्वीट किया कि सलमान खान की फर्म का कथित तौर पर' क्वान में हिस्सेदारी है. इसके बाद 'दबंग 3' के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह खबर पूरी तरह से झूठी, मनगढंत और गलत है. सलमान खान या उनकी किसी भी सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी क्वान में नहीं है. ये एक ऐसी जानकारी है जो आज के माहौल में आसानी से जुटाई जा सकती है. दुखद, शर्मनाक.’  

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive