By  
on  

सिनेमा हॉल्स फिर से खुलने पर अभिषेक बच्चन ने जताई खुशी, ट्रोलर्स के 'जॉबलेस' सवाल का अभिनेता ने दिया यह जवाब 

15 अक्टूबर से फिर से सिनेमा हॉल्स खुल रहे है. अनलॉक 5.0 के लिए दिशानिर्देशों को जारी करते हुए गृहमंत्रालय ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी है. कई लोगों के चेहरे पर इस खबर से मुस्कान आ गयी है. इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्री एक एसपी भी जारी करेगा. सिनेमा हॉल्स पहले की तरह हाउसफुल नहीं होंगे, सिर्फ 50% लोगों को ही लेने की अनुमति होगी. साथ ही 31 अक्टूबर तक कन्टेनमेंट ज़ोन में लॉकडाउन लागू रहेगा. इस खबर को सुन अभिषेक की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सप्ताह की सबसे अच्छी खबर'. 

अभिषेक के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. अभिषेक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'लेकिन क्या तुम अभी भी बेरोजगार नहीं हो ?' इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा, 'अलस, वो तुम्हारे (दर्शक के) हाथ में हैं. अगर तुम्हे हमारा काम अच्छा नहीं लगेगा तो हमें हमारी अगली नौकरी नहीं मिलेगी. इसलिए हम अपनी क्षमताओं और आशा के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करते हैं और सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रार्थना करते हैं.'

अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' के प्रोड्यूसर आनंद पंडित सेट पर रखने वाले हैं COVID-19 वॉचडॉग्स

एक और ट्रोलर ने अभिषेक से पूछा की 'द्रोण' की असफलता के बाद उन्हें फिल्में कैसे मिलीं. अभिषेक ने बताया कि उन्हें कुछ फिल्मों से ड्राप कर दिया गया था. उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ फिल्मों से हटा दिया गया था और किसी फिल्म में कास्ट होना मुश्किल हो गया था लेकिन हम आशा में जीते हैं और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रयास, उम्मीद और काम करते रहते हैं. आपको रोज उठना होगा और सूरज के नीचे अपनी जगह के लिए लड़ना होगा. जीवन में कुछ भी आसान नहीं होता है.' 

काम की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार 'ब्रीद: इन टू द शैडो' के दुसरे सीजन में नजर आये थें. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive