By  
on  

अल्पविकसित बच्चों की मदद करने की मुहिम से जुड़े आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस, ग्लोबल ऑनलाइन चैरिटी में होंगे शामिल

सुपरस्टार आमिर खान और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ब्यूटी विदाउट बाउंड्रीज 2020 के साथ भारतीय अल्पविकसित बच्चों की कलाकृति की ग्लोबल ऑनलाइन चैरिटी में शामिल होने का फैसला किया है. ब्यूटी विदाउट बाउंड्रीज एक ग्लोबल ऑनलाइन चैरिटेबल आर्ट वर्क की नीलामी है. इसका उद्घाटन 12 अक्टूबर को होगा. ऑक्शन में कोविड-19 से प्रभावित भारत में निराश्रित बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां रहेंगी. यहां उच्चतम बोलीदाताओं के साथ आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, निक जोनस, डॉ शशि थरूर, डैनी बॉयल जैसी हस्तियां 15 मिनट तक ऑनलाइन बातचीत करेंगे.

मुंबई में अत्यधिक गरीबी में रहने वाले बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति के 20 से अधिक कार्य, ‘ब्यूटी विदाउट बाउंडरीज 2020’ के जरिए 12 अक्टूबर को बिक्री होंगी. ब्यूटी विदाउट बाउंड्रीज एक ऑनलाइन सदस्यता मंच ‘आर्टरीप्रोनर’ द्वारा क्रिएटिव कलाकारों के लिए प्रायोजित एक ऑनलाइन नीलामी है. भारत में असीमा चैरिटेबल ट्रस्ट और फ्रेंड्स ऑफ असीमा, एक गैर-लाभकारी 501(c)(3) निगम है जो असीमा की मदद करने के लिए समर्पित है.

Recommended Read: प्री ऑर्डर बुकिंग में प्रियंका चोपड़ा की 'अनफिनिश्ड' 12 घंटे के अंदर बनीं यूएस की बेस्ट सेलर बुक, एक्ट्रेस का आया रिएक्शन 


बाल आर्टिस्ट की उम्र 10 से 17 के बीच है. इस लाइब्रेरी में वाटर कूलर लैंडस्केप, पेन और इंक की ड्राइंग, मिश्रित मीडिया और ब्रश चित्रों का वर्गीकरण शामिल है. इन Artifacts को बच्चों ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बनाया था. यह नीलामी 12 से 25 अक्टूबर तक 14 दिनों तक चलेगी. कलाकृतियों के लिए बोली 300, 400 और 500 डॉलर के स्तरों पर शुरू होगी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive