By  
on  

'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' को 25 साल पूरा होने पर काजोल और शाहरुख़ खान ने बदला अपना ट्विटर नाम, फोटो के साथ किया 'राज और सिमरन'

20 अक्टूबर को शाहरुख़ खान और काजोल की आइकोनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' ने 25 साल पूरे कर लिए है. आदित्य चोपड़ा की कल क्लासिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्डस तोड़ दिए. फिल्म के गानों से लेकर स्टार्स के किरदार भी अब तक चर्चा में है. 25 साल पूरा होने पर शाहरुख़ और काजोल दर्शकों को फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों में ले गए. काजोल और शाहरुख़ ने ट्विटर अपने नाम बदल कर राज और सिमरन कर दिए है. उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल पिछ भी चेंज कर ली है. अभिनेता ने  उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया. 

वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख़ ने लिखा, 'राज और सिमरन से प्यार करने के लिए आपका पूरे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. यह हमेशा स्पेशल महसूस होता है '. 

PeepingMoon Exclusive: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग के दौरान हिमानी शिवपुरी के साथ घटी थी ये दुखद घटना; बताया इस जाने-माने कॉमेडी शो में उनसे प्रेरित है ये किरदार

 

काजोल ने लिखा, 'राज एंड सिमरन 2 लोग, 1 फिल्म, 25 साल और प्यार मिलना बंद नहीं हुआ. यह आज जो कुछ भी है, मैं उसे बनाने वाले सभी लोगों की आभारी हूं. यह अपने खुद के इतिहास का एक हिस्सा है. फैंस.  आप सभी को ढेर सारी शुभ कामनाएं.' 

 

फराह खान जो फिल्म की कोरियोग्राफर थी, उन्होंने लिखा, 'विश्वास नहीं होता कि 5 साल हो गए. चूंकि मैंने इस फिल्म में सिर्फ एक गाना किया जो मेरे प्रदर्शनों का एक बड़ा हिस्सा था. थैंक यू यशराज और आदित्य चोपड़ा मुझे इस सिल्वर एनिवर्सरी में जोड़ने के लिए. बहुत सारे टेक्निशियंस को इंक्लूड नहीं करते. 

 

 

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में 1,274 वीक रन के साथ इतिहास बनाया है. मार्च 2020 में COVID-19 महामारी की वजह से थिएटर को पूरी तरह बंद करना पड़ा था. फिल्म में स्वर्गीय अमरीश पुरी, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी, परमीत सेठी, पूजा रूपारेल, फरीदा जलाल और सतीश शाह ने भी अभिनय किया था. 

 

(Source: Twitter/ Instagram)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive