By  
on  

अमेरिकी रेस्टोरेंट में सिंगर अनन्या बिड़ला और परिवार के साथ हुआ नस्लभेदी व्यवहार, लगाए गंभीर आरोप 

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी और सिंगर अनन्या बिड़ला और उनके परिवार के साथ यूएस में नस्लभेदी व्यवहार हुआ. अनन्या ने आरोप लगाए है कि लॉस एंजेलेस में उनके परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में बत्तमीजी की गयी और उनके परिवार को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल कर फेक दिया गया. 

ट्विटर पर हाल बयां करते हुए अनन्या ने बताया कि वह अपनी मां नीरजा और भाई आर्यमन के साथ Scopa रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थीं. लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उनके साथ नस्लीय भेदभाव किया और एक तरह से रेस्टोरेंट से 'बाहर ही फेंक दिया'. 26 वर्षीय गायिका और उद्यमी अनन्या ने कहा कि यह वाकया काफी दुखद है यह अच्छी बात नहीं है.   

अनन्या ने ट्विवटर पर लिखा है, 'इस रेस्टोरेंट स्कोपा ने मुझे और मेरे परिवार को एक तरह से अपने परिसर से बाहर फेंक दिया. यह कितने नस्लीय भेदभाव वाली और दुखद बात है.' अनन्या ने यह भी बताया कि उन्होंने उस रेस्टोरेंट में खाने के लिए तीन घंटे तक इंतजार किया. बावजूद इसके जोशुआ सिल्वरमैन नाम के एक कर्मचारी ने उनकी मां के साथ रुखा व्यवहार किया. 

अनन्या की मां ने भी बताया, 'काफी स्तब्ध कर देने वाली बात है...स्कोपा रेस्टोरेंट का बिल्कुल वाहियात व्यवहार. आपको किसी भी ग्राहक से इस तरह से व्यवहार करने का अधिकार नहीं है.' 

 

 

अनन्या के भाई आर्यमन बिड़ला ने भी ट्वीट कर कहा कि यह वास्तव में 'नस्लवाद' था और यह घटना 'अविश्वसनीय' है. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया. नस्लवाद अब भी अस्तित्व में है और यह सच है. यह अविश्वसनीय है.'  

Recommended

PeepingMoon Exclusive