कियारा आडवाणी की 'इंदु की जवानी' को भुगतना पड़ा सेंसर बोर्ड का खामियाजा, दिल्ली में क्राइम रेट के डायलॉग को किया एडिट 

By  
on  

कियारा आडवाणी की फिल्म इंदु की जवानी में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव किये हैं. एक डायलॉग जहां कियारा अपने को- स्टार आदित्य सील को 'हरामजादे' कहती है, उसे संसार बोर्ड 'आतंकवादी' में बदल देता है. एक और डायलॉग जहां दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में बात हो रही है, उसे पूरी तरह एडिट कर दिया गया है. बॉलीवुड में 'फिल्मों की हास्यास्पद सेंसरशिप' कहते हुए, फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने सीबीएफसी द्वारा फोटो ट्वीट किए जिसमें सभी बदलाव दिखाई दे रहे हैं.

खबर को कन्फर्म करते हुए राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय सेंसर बोर्ड ने 'हरामजादे" शब्द को 'आतंकवादी' में बदल दिया और कियारा आडवाणी की फिल्म 'इंदु की जवानी' से उस डायलॉग को भी हटा दिया, जिसमें 'दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध' की बात हो रही है.'

'इंदू की जवानी' का नया सॉन्ग ‘हीलें टूट गईं’ आपको थिरकने को कर देगा मजबूर, कियारा आडवाणी के साथ कमाल की दिखीं आदित्य सील और गुरु रंधावा की कैमिस्ट्री

 

फिल्म में, कियारा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की की भूमिका में है, जो डेटिंग ऐप्स के माध्यम से प्रेमी की तलाश में है. फिल्म की कहानी डेटिंग एप्स के साथ उसकी गलतफहमी के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म की रिलीज की बात करें तो कियारा की ये फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म ‘इंदु की जवानी’ सिनेमाघरों में 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स ने आगे कर दिया था.

फिल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता ने किया है और टी-सीरीज, Emmay एंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रिक एपल्स का प्रोडक्शन है. यह एक महिला प्रधान कॉमेडी फिल्म है. कियारा की यह पहली महिला पर केंद्रित फिल्म होगी.    

(Source: Twitter)

Recommended

Loading...
Share