By  
on  

होमटाउन मोगा में सोनू सूद की मां सरोज सूद के नाम रखा गया पुराना दशहरा ग्राउंड रोड का नाम, एक्टर ने लिखा भावुक पोस्ट

मोगा शहर के पुराना दशहरा ग्राउंड रोड का नाम अब फिल्म अभिनेता सोनू सूद की मां स्व. प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर होगा. एक्टर सोनू सूद ने इमोशनल होगा मां के नाम नोट लिखा. बता दे कि, मोगा में मेन बाजार से आकलसर रोड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क के बीच में ही सोनू सूद का पैतृक आवास है. सड़क के शिलान्यास पत्थर का अनावरण कांग्रेस विधायक डा. हरजोत कमल, डीसी संदीप हंस व निगम कमिश्नर अनीता दर्शी ने संयुक्त रूप से किया.

सोनू ने इस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'एक दृश्य जो मैंने अपने पूरे जीवन का सपना देखा था. आज मेरे होमटाउन  मोगा में एक सड़क का नाम मेरी माँ के नाम पर रखा गया है. प्रो. सरोज सूद रोड. वही सड़क जिसके द्वारा उसने सारी जिंदगी यात्रा की. घर से कॉलेज और फिर घर वापस. यह हमेशा मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अध्याय होगा. मुझे यकीन है कि मेरे मम्मी और पापा आकाश से कहीं न कहीं मुस्कुरा रहे होंगे. काश वे इसे देखने के लिए आसपास होते. मैं श्री हरजोत कमल, श्री संदीप हंस और श्रीमती अनीता दर्शी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.'

Recommended Read: Bollywood Round-up: अक्षय कुमार ने 'गुड न्यूज' के साथ किया साल का अंत; सोनू सूद ने की बुक रिलीज; कनिका कपूर ने कोविड होने के बाद मिली जान से मारने की धमकी से उठाया पर्दा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

बता दें कि, फिल्म अभिनेता सोनू सूद की मां प्रो. सरोज सूद मोगा के सबसे प्राचीन डीएम कालेज में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष रही थी. उनके बारे में लागे चर्चा करते हैं कि अगर कोई भी विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता था, तो प्रो. सरोज सूद उसे घर से वापस कालेज लेकर आती थी और उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाती थी. मां के उसी व्यवहार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना जैसे वैश्विक संकट के दौर में मानवता की सेवा कर सार्थक कर दिखाया. 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive