By  
on  

मुंबई पुलिस को दिए गए सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे अक्षय कुमार, वीडियो शेयर कर कहा- 'खुशी है की फोर्स का मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा'

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को मुंबई पुलिस के एक समारोह में शिरकत की, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. यह समारोह शहर के पुलिस द्वारा अधिग्रहित सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल के उद्घाटन के लिए था.

अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मुंबई पुलिस को दिए गए सेल्फ बैलेंसिंग व्हीकल के उद्घाटन में पहुंच कर बहुत अच्छा लगा. इन व्हीकल्स से पुलिस फोर्स शहर में पेट्रोलिंग करेगी. मुझे खुशी है कि हमारी पुलिस फोर्स का वैश्विक मानकों के अनुरूप मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा है."

(यह भी पढ़ें: धनुष ने पूरी की अक्षय कुमार और सारा अली खान स्टारर 'अतरंगी रे' की शूटिंग, सेलिब्रेशन की तस्वीरें आई सामने)

मुंबई पुलिस के आयुक्त, परम बीर सिंह ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा: '' सुरक्षा के लिए '' स्पेशल 24 '' हमारे शहर में निश्चित रूप से कोई भी अनावश्यक और गैरकानूनी स्टंट ना होने के लिए हमें निश्चित रूप से @akshaykumar के साथ बने रहने की आवश्यकता है! #SafetyFirst.”

अक्षय अक्सर अपनी फिल्मों में पुलिस और रक्षा बलों की भूमिका निभाते हैं. अपनी आने वाली फिल्म, सूर्यवंशी में, वह फिर से पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे.उन्हें आतंकवाद निरोधी दस्ते के साथ एसीपी के रूप में देखा जाएगा.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive