By  
on  

अपने फिल्मी करियर को लेकर बोले इरफान के बेटे बाबिल खान, कहा- 'मई में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मैं प्रयासों में लगूंगा'

इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो सीधा लोगों के दिलों में बसते है.  उनकी अदाकारी ने करोड़ों का दिल जीता और आज भी वे लोगों के दिलों में राज करते हैं. पिछले साल 29 अप्रैल को इरफान ने दुनिया से अलविदा कह दिया. पिता के इंतकाल के बाद उनके बेटे बाबिल खान अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते रहते हैं. बाबिल अक्सर पिता इरफान के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. वहीं हाल ही में बाबिल ने एक किताब की तस्वीर  शेयर की. वहीं इस तस्वीर पर एक कमेंट का रिप्लाई देते हुए बाबिल ने इस बात का खुलासा किया कि वे फिल्मों में अपना करियर कब शुरू करेंगे.

बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक किताब की तस्वीर साझा की है. इस किताब पर दिग्गज अभिनेता इरफान खान का दिया हुआ ऑटोग्राफ भी नजर आ रहा है. बाबिल ने जिस किताब की तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है उसका नाम 'अभिनय पर अभिनेता'है. किताब की इस तस्वीर के साथ बाबिल खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'उधार के लिए'. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इरफान के फैंस और बाबिल के चाहने वाले उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ की कमेंट करके किताब की तारीफ भी कर रहे हैं. 

Recommended Read: Birth Anniversary: ना रहते हुए भी हमेशा यादों में रहे इरफान, कभी बेटे बाबिल तो कभी पत्नी सुतापा ने लिजेंड्री एक्टर की अनसीन पिक्स और किस्सों से कराया रूबरू

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

वहीं इस बीच एक यूजर ने कमेंट करके बाबिल खान से पूछा है कि वह अपना फिल्मी करियर कब शुरू करने वाले हैं. इस कमेंट पर जवाब देते हुए इरफान खान के बेटे बाबिल ने लिखा, 'मैं पहले से ही अभिनय के मैदान में हूं। मैं फिल्म में कब दिखूंगा, इस सवाल का जवाब यह है कि पहले मैं मई में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लूं. उसके बाद सभी तरह के प्रयासों में लगूंगा.' बाबिल का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


बता दें कि, अपने अभिनय कौशल से नई पीढ़ी को प्रभावित करने वाले इरफान काफी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनके काम की यादें लोगों के दिलो दिमाग में लंबे समय तक ताजा रहेंगीं. राजकपूर के बाद हिंदी सिनेमा के वे ऐसे दूसरे एक्टर थे, जो संवाद से ज्‍यादा असर अपनी आंखों से पैदा करते थे. यह उनकी आंखें ही थीं जो पर्दे पर उनको तब भी महसूस कराती थीं, जब वे संवाद नहीं बोल रहे होते थे. वहीं इरफान के जाने के बाद फैंस को बेसब्री से इरफान के बेटे बाबिल के फिल्मी डेब्यू का इंतजार है. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive