By  
on  

श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत सिंह राजपूत की 35वीं बर्थ एनिवर्सरी को ऐसे बनाया खास, एस्ट्रोफिजिक्स छात्रों के लिए की $35,000 की स्कॉलरशिप की अनाउंसमेंट

21 जनवरी को बॉलीवुड के उस एक्टर का जन्मदिन है जिसके निधन ने पूरी इंडस्ट्री तो छोड़िए पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है. सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने घर में सुसाइड कर लिया था. सुशांत जैसे चमकते सितारे के बारे में ये खबर सुनकर पूरा देश स्तब्ध रह गया था. सुशांत का इस तरह अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना हर किसी के लिए एक सदमे जैसा था. अगर आज वो हमारे बीच होते, तो अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे होते. वहीं भाई के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति एस्ट्रोफिजिक्स के स्टूडेंट्स के लिए कि मेमोरियल फंड और स्कॉलरशिप की अनाउंसमेंट की है. 
 

श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने बताया कि भाई के जन्मदिन पर उनके एक सपना पूरा हो रहा है. एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई के लिए सुशांत सिंह राजपूत के नाम स्कॉलरशिप दी जाएगी. श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके एक सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है. यूसी बर्कले में सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड 3500 डॉलर देगा. यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रूचि रखने वाला कोई भी छात्र इसके फंड के लिए अप्लाई कर सकता है." उन्होंने आगे लिखा,"हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई. उम्मीद करती हूं, तुम जहां भी हो खुशी से रह रहे होगे.'

Recommended Read: Birth Anniversary: अपनी मासूमियत और जुनून से हर मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने जीता दिल, अनदेखी तस्वीरों में देखिए एक्टर की ज़िंदगी के खूबसूरत पल

इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर श्वेता सिंह कीर्ति ने थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज भी शेयर किया है. इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति, उनकी भतीजी और परिवार के अन्य सदस्य हैं. इस कोलाज में श्वेता और सुशांत की बचपन की भी एक तस्वीर है. इस पोस्ट पर श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि, 'लव यू भाई. आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे..' श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था. सुशांत ने पटना और दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है. सुशांत ने 2007 में अपना पहला प्ले 'पुकार' और दूसरा कॉमेडी प्ले 'दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा' से अपने करियर की शुरुआत की थी.  उनके इस प्ले की फोटो एक्टर की मौत के कुछ समय बाद जूही बब्बर ने साझा की थी. जूही ने ही बताया था कि सुशांत को एक प्ले के दौरान बॉक्स ऑफिस काउंटर पर टिकट संभालते वक्त बालाजी टेलीफ्ल्म्स के कास्ट‍िंग पर्सन ने ढूंढा था. यहीं से उनकी किस्मत बदली और उन्हें एकता कपूर के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' में एक्ट‍िंग का मौका मिला. 'किस देश में है मेरा दिल' शो के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल प्ले किया था. यह सुशांत के करियर का बहुत बड़ा टर्न‍िंग प्वाइंट था. टीवी के बाद सुशांत ने बॉलीवुड में एंट्री मारी. उन्होंने 2013 में अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे' किया. फिल्म हिट हुई और भी बड़े स्तर पर पहचाने जाने लगे. इसके बाद सुशांत के पीछे मुड़कर नहीं देखा था और एक से बढ़कर एक बड़ी हिट फिल्म दी थी. उनते निभाए गए किरदारों को हमेशा याद रखा जाएगा. 

(Source: Instagram) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive