.jpg)
2020 कई मायनों में सबके लिए दुखद साल था. कई बड़ी मनोरंजन जगत की हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्म इंडस्ट्री को अपनी सुरमयी आवाज से लुभाने वाले एस पी बाला सुब्रमण्यम भी साल के आखिर में सभी को अलविदा कह गए.
2021 में भारत सरकार ने एस पी बालासुब्रमण्यम को पद्म विभूषण की उपाधि से सम्मानित करने का एलान किया. एसपी बालासुब्रमण्यम साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार- साथ वो हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान की आवाज़ थ. बालसुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सुपरहिट गाने दिए है.
उन्होंने हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत लगभग 16 भाषाओं में 40,000 गानों को आवाज दी है. सिनेमा में बालासुब्रमण्यम के योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा 6 नेशनल अवॉर्ड भी उन्हें मिल चुका था.
बता दें, 25 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ने 119 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी है. पुरस्कार सूची इस प्रकार है- पद्म विभूषण (7) नाम क्षेत्र राज्य/देशशिंजो आबे लोक मामले जापानएस पी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत) कला तमिलनाडुडॉ बेले मोनप्पा हेगड़े औषधि कर्नाटक नरिंद्र सिंह कपानई (मरणोपरांत) विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अमेरिकामौलाना वहीदुद्दीन खान अध्यात्म दिल्लीबी बी लाल पुरातत्व दिल्लीसुदर्शन साहू कला ओडिशा पद्म भूषण (10) नाम क्षेत्र राज्य/देशकृष्णन नायर शांताकुमारी चित्रकला केरलतरुण गोगाई (मरणोपरांत) लोक मामले असमचंद्रशेखर कम्बारा साहित्य एवं शिक्षा कर्नाटक सुमित्रा महाजन लोक मामले मध्य प्रदेशनृपेंद्र मिश्रा लोक सेवा उत्तर प्रदेशरामविलास पासवान (मरणोपरांत) लोक मामले बिहारकेशुभाई पटेल (मरणोपरांत) लोक मामले गुजरातकल्बे सादिक (मरणोपरांत) अध्यात्म उत्तर प्रदेशरजनीकांत देवीदास श्रॉफ व्यापार एवं उद्योग महाराष्ट्रतरलोचन सिंह लोक मामले हरियाणा.