By  
on  

बॉलिवुड को फेक मानते हैं इमरान हाशमी, इस वजह से फिल्‍म इंडस्‍ट्री से बनाकर रखते हैं दूरी

बॉलिवुड एक्टर इमरान हाशमी 2 दशक से हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हैं. लेकिन इमरान हमेशा इस ग्‍लैमर और चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहते हैं. वहीं इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बावजूद इमरान को लगता है कि बॉलिवुड 'फेक' हैं. हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर वो क्यों  फिल्‍म इंडस्‍ट्री से दूरी बनाकर रखते हैं.

एक इंटरव्यू  में बात करते हुए इमरान ने कहा कि जब से उन्‍होंने बॉलिवुड में काम शुरू किया है, वह कुछ सिद्धांतों को फॉलो करते हैं. वह कहते हैं कि बॉलिवुड में तमाम लोग आपके मुंह पर अच्‍छी बातें करते हैं लेकिन पीठ पीछे वही लोग बुराई करते हैं. इमरान ने कहा कि वह अपने दोस्‍तों की वजह से डाउन टू अर्थ हैं जिन्‍हें वह वर्षों से जानते हैं. उनका फिल्‍म इंडस्‍ट्री से लेना-देना नहीं है. 

19 मार्च 2021 को जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की फिल्म 'मुंबई सागा' थिएटर में होगी रिलीज, कल आएगा टीजर


वहीं इमरान जड़ से मजबूत होने के लिए अपने परिवार को भी क्रेडिट देते हैं. वह परिवार की आलोचना को भी सुनते हैं. यह उन्‍हें और दृष्टिकोण देता है. इमरान ने आगे कहा कि सेट पर काफी टाइम बिताने के बाद वह फिल्‍म इंडस्‍ट्री से थोड़ी दूरी बनाकर रखते हैं. यही वजह है कि उनकी पवित्रता बरकार है.

बता दें कि, हाल ही में इमरान हाशमी की 2 बड़ी फिल्में 'मुंबई सागा' और 'चेहरे' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है. डायरेक्‍टर संजय गुप्‍ता की गैंगस्‍टर फिल्‍म 'मुंबई सागा' में इमरान के अलावा जॉन अब्राहम, काजल अग्रवाल, महेश मांजेरकर, सुनील शेट्टी जैसे कई ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में दिखेंगे. ये फिल्म इसी साल 19 मार्च को रिलीज होगी. वहीं इसके अलावा इमरान 'चेहरे' में नजर आएंगे जो कि 30 अप्रैल को थिअटर्स में रिलीज होगी. 'चेहरे' में इमरान के साथ अमिताभ बच्‍चन, अन्‍नू कपूर, रघुवीर यादव अहम किरदारों में है. 
(Source: radio host Siddharth Kannan)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive