By  
on  

सुनील शेट्टी ने फेक पोस्टर पर प्रोडक्‍शन कंपनी के ख‍िलाफ पुल‍िस में दर्ज की श‍िकायत, कहा- 'मैं नहीं जानता कि यह किसकी फिल्म है'

सुनील शेट्टी ने एक प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ उन्हें लेकर फेक पोस्टर बनाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है. एक्टर ने कहा है कि पोस्टर में उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

इस श‍िकायत में कहा गया है, "ये श‍िकायत M/S बालाजी मीडिया फिल्‍म्स प्राइवेट ल‍िमिटेड के प्रतिन‍िध‍ित्‍वकर्ता अमनप्रीत कौर और अर‍िजीत चटर्जी के द्वारा क‍िए गए फ्रॉड के बारे में है."

(यह भी पढ़ें: सलमान खान, अजय देवगन और अन्य सेलेब्स ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का उनकी फिल्म 'तड़प' के साथ इंडस्ट्री में किया स्वागत)

एक जाने माने अखबार के रिपोर्ट के अनुसार, सुनील शेट्टी ने इस बारे में कहा है, "मुझे नहीं पता कि ये फिल्‍म क‍िसकी है, कौन इसे बना रहा है और न ही मैंने ये फिल्‍म साइन की है. वह खुलेआम एक कलाकार का शोषण कर रहे हैं. वह मेरा नाम इस्‍तेमाल कर पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की हरकत से मेरी रेप्‍यूटेशन खराब होती है और इसलिए ही मैंने श‍िकायत करने का फैसला ल‍िया."

जबकि, M/S बालाजी मीडिया फिल्‍म्स प्राइवेट ल‍िमिटेड के मैनेजर रणवीर स‍िंह ने बयान द‍िया है, "हम से गलती हुई है. हम अपनी दो फिल्‍मों की कास्टिंग पर काम कर रहे थे और हमने सुनील शेट्टी और बॉबी देओल को लेकर उनका लुक चेक करने के लिए पोस्‍टर बनाए थे. लेकिन क‍िसी ने इन पोस्‍टर को सोशल मीडिया पर वायरल कर द‍िया. ये पोस्‍टर सोशल मीडिया से हटा ल‍िए गए हैं."

(Source: Mid Day)  

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive