
आज सुबह तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म 'लूप लपेटा' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा हटा दिया. फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्विटर पर इंट्रो वीडियो शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'इस 22 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में सावी और सत्या से मिलने के लिए खुद को तैयार कर लें.'
फिल्म 'लूप लपेटा' से सामने आया तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक, 'सवी' के रूप में आयी नजर
Brace yourself to meet Savi and Satya..... #LooopLapeta in theatres this October 22, 2021. ️ a comic thriller we rarely get ! @TahirRajBhasin @ellipsisentt @sonypicsfilmsin @vivekkrishnani @tanuj_garg @atulkasbekar @Aayush_BLM#AakashBhatia #LooopLapeta pic.twitter.com/tAgDMyKn6j
— taapsee pannu (@taapsee) March 9, 2021
कुछ दिन पहले तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म स एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ताहिर तापसी की गोद में सर रखकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- सत्य के लिए, ये पहली नजर का प्यार था. और मैं.... मैं बहुत भाग चुकी थी. अब बस पांव टिकाना चाहती थी. जिंदगी से मार खाने की हमें आदत हो गई थी. इसलिए हमने एक दूसरे को ही अपना पेन किलर बना लिया. चलिए आग और बर्फ की दुनिया में प्रवेश करते हैं.'
पिछले महीने फरवरी में फिल्म से अपना फर्स्ट लुक हरे करते हुए ताहिर ने लिखा था, ‘अगर 2 मिनट के नूडल्स बनाने का एक तेज तरीका होता, तो सत्या को एक रास्ता मिल जाता! मेरे पास उसे खेलने का एक अविश्वसनीय वक्त था और मैं अपने इस फर्स्ट लुक को लेकर काफी उत्साहित हूं, सत्या से मिलो. साल के बेमतलब, प्यारे और क्रेजिस्ट ‘झोलर’ अपनी यात्रा के लिए तैयार हैं.'
बता दें कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ साल 1998 में आई जर्मन फिल्म ‘रन लोला रन’ की आधिकारिक रीमेक है.
(Source: Instagram)