By  
on  

आमिर खान ने बताई सोशल मीडिया को छोड़ने की वजह, कहा- 'आप लोग अपनी थ्योरी मत लगाइए'

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 56 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. जिसके अगले दिन आमिर ने सोशल मीडिया छोड़ने की एक बड़ी घोषणा की थी. सुपरस्टार ने 15 मार्च को एक बयान जारी कर सभी को इनफोर्म किया की वह अब इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पर एक्टिव नहीं रहेगे. वहीं अब आमिर ने पपराजी से बात करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने की वजह बताई है.

एक फोटोग्राफर से बात करते हुए, आमिर ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर कभी एक्टिव ही नहीं थे इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया. आमिर ने आगे कहा कि वह मीडिया के जरिए से अपने फैंस से कॉन्टेक्ट में रहेगे. आमिर ने कहा कि, 'आप लोग अपनी थ्योरी मत लगाइए. मैं अपनी धुन में रहता हूं. सोशल मीडिया पर कहां हूं मैं ? मुझे लगा कि वैसे भी मैं कुछ डालता नहीं हूं. नहींये अलविदा नहीं है. मैं तो इधर ही हूं. कहीं नहीं जा रहा हूं. हम इससे पहले भी तो बातचीत करते थे. अब इसमें मीडिया का रोल बढ़ गया है. अब मैं मीडिया के जरिए ये ऑडियंस से बात कर पाउंगा.'

Birthday Special: ऑटो रिक्शा के पीछे 'क़यामत से क़यामत तक' का पोस्टर चिपकाकर आमिर ने खुद मुंबई की सड़कों पर किया था फिल्म का प्रोमोशन

वहीं बता दें कि, सोशल मीडिया की दुनिया को अलविदा कहते हुए आमिर ने अपना आखिरी पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को उनके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद दिया था. पोस्ट शेयर करते हुए आमिर ने लिखा था, 'दोस्तों मेरे जन्मदिन पर सभी के प्यार और गर्मजोशी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरा दिल भर गया है. दूसरी खबर यह है कि यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है. यह देखते हुए कि मैं वैसे भी सक्रिय हूं, इसलिए मैंने ढोंग छोड़ने का फैसला किया है. हम पहले की तरह बातचीत करते रहेंगे.'
आपको ये बता दें कि आमिर खान इस साल क्रिसमस पर फैंस के लिए लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ करने जा रहे हैं. इससे पहले बीते साल क्रिसमस पर ये फिल्म रिलीज़ होनी थी लेकिन लॉकडाउन में फिल्म पूरी न हो सकी. जिसके बाद रिलीज़ डेट को इस साल क्रिसमस तक के लिए खिसका दिया है. 

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive