By  
on  

स्टाडरम और शोहरत ने किया विक्की कौशल की जिंदगी को प्रभावित, कहा- 'पहले वे हर छोटी चीज के बारे में अधिक सोचा करते थे'

'मसान', 'रमन राघव 2.0', 'राजी', 'संजू', 'मनमर्जियां' और 'उरी' सहित कई शानदार फिल्में दे चुके विक्की कौशल बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं. बॉलीवुड के बहुत से सितारे रहे हैं जो अपने स्टारडम की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बहुत बार इन सितारों को अपना यह स्टारडम उनपर भारी पड़ जाता है. उन्हीं सितारों में से एक विक्की कौशल भी हैं. उन्होंने अपने करियर की बुरे दौर को याद किया है.

विक्की कौशल ने हाल ही में एक मैगजीन से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और उसमें आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बताया है. विक्की कौशल ने बताया कि स्टाडरम और शोहरत ने कैसे उनकी निजी जिंदगी को प्रभावित किया था. अभिनेता ने बताया है कि सफलता ने उन्हें 'अधिक आत्म-आश्वासन वाला व्यक्ति' बना दिया है, लेकिन दूसरी ओर इसने उनकी निजी जिंदगी को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है.

सेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने उरी पहुंचे विक्की कौशल, कहा- 'इंडियन आर्मी के जवान असली हीरोज हैं'


विक्की कौशल ने खुलासा किया कि निजी जिंदगी में लगातार छानबीन के कारण वह एक संभलकर रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं. चूंकि एक व्यक्ति की निजी जिंदगी अचानक सार्वजनिक हो जाती है, इसलिए चर्चा और छानबीन प्यार करने वालों को प्रभावित करती है. विक्की कौशल ने यह भी कहा कि पहले वह जिदंगी में हर चीज के बारे में अधिक सोचा करते थे, लेकिन जब बिना किसी प्रामाणिकता और क्रॉस चेक उनके बारे में लिखा जाता था तो यह लगभग चीनी फुसफुसाहटों का खेल बन गए हैं. दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा है कि वह उन मुद्दों के बारे में अधिक सावधान रहना सीख गए हैं जो काम से संबंधित नहीं हैं.


अगर बात करें विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो अभिनेता ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल फिल्म ‘शहीद उधम सिंह’, फील्ड मार्शल ‘सैम’ मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आने वाले हैं.
(Source: Cosmopolitan India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive