By  
on  

अमिताभ बच्चन को FIAF अवार्ड 2021 अवार्ड से किया गया सम्मानित, ये सम्मान पाने वाले भारतीय सिनेमा के हैं पहले कलाकार

कई इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बाक फिर देश का नाम रोशन किया है. 19 मार्च को बिग बी को फिल्म आर्काइव्स और म्यूजियम के दुनिया भर के संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया. इस अवॉर्ड से अमिताभ को मशहूर इंटरनेशनल डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी सम्मानित किया. वहीं क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी ने अमिताभ बच्चन को इस अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई भी दी है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन इकलौते भारतीय है जिन्हे इस सम्मान से सम्मानित किया गया हैं. 

वहीं अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) पुरस्कार 2021 से सम्मानित किये जाने की पिक्स शेयर करते हुए लिखा कि, 'मुझे 2021 FIAF अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आज समारोह में मुझे पुरस्कार देने के लिए एफआईएएफ और मार्टिन स्कॉर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन को धन्यवाद. भारत की फिल्म विरासत को बचाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन अपनी फिल्मों को बचाने और बनाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा.'

 

अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' का ट्रेलर आउट, अपराध और जुर्म करने पर मिलेगी बस 'सजा'

बता दें कि, अमिताभ से पहले 2001 में मार्टिन स्कॉसीजी, 2003 में इंगमार बर्गमैन और 2017 में क्रिस्टोफर नोलन को यह अवॉर्ड मिल चुका है. FIAF यानी इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स. ये एक इंस्टीट्यूट है जो दुनिया भर में मूविंग पिक्चर्स यानी फिल्मों और उससे जुड़ी तमाम तरह की चीज़ों को सहेजता है. फिर चाहे वो कैमरा रील्स हों, फिल्म्स के पोस्टर्स हों, फिल्म की स्क्रिप्ट हो या फिल्म के प्रॉडक्शन से जुड़ी कोई भी दूसरी चीज़. वैसे तो कई सालों से लोग अपने-अपने तरीके से फिल्म और उससे जुड़ी चीज़ों को संभाल रहे थे. मगर ऑफिशियली इसकी शुरुआत 17 जून 1938 को हुई. इसी दिन पेरिस में चार फाउंडर्स ने एक साथ मिलकर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स को शुरू किया.
 

दरअसल अमिताभ बच्चन बीते कई सालों से इंडिया की नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन ‘फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन’ का हिस्सा हैं. ये फाउंडेशन साल 2014 में शुरू की गई थी. ऐसे समझिए कि इसका काम भी वही है जो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स कर रही है. ये फाउंडेशन इंडिया में बनने वाली हर तरह की फिल्मों को सहेजने का काम करती है. इस फाउंडेशन की ओर से ही अमिताभ बच्चन का नाम FIAF Awards 2021 में दिया गया था. जिसके बाद वो इंडिया के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं, जिन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है.

वहीं बता दें कि,इस साल अमिताभ की दो फिल्मों झुंड और चेहरे की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. वहीं अभी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट अनाउंसमेंट होना बाकी है.

(Source: Twitter/Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive