By  
on  

कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सतीश कौशिक, 2 दिन से थे घर पर क्वारंटाइन

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि दिग्गज कलाकार और फिल्ममेकर सतीश कौशिक कोरोना  संक्रमित हो गए है. सतीश ने खुद सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो अपने घर में ही क्वारंटाइन हो गए थे. वहीं दो दिनों के होम क्वारंटाइन के बाद हाल ही में उन्हें मुबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कोकिलाबेन अस्पताल में कोरोना के लिए उनका इलाज चल रहा है. वही खबर है कि सतीश कौशिक को घर पर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि वह अपने आपको अस्पताल में भर्ती करा लें.

सतीश कौशिक के प्रवक्ता ने दिग्गज कलाकार की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि, 'जी हां, सतीश जी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट है. वह ठीक हो रहे हैं. उनको कोरोनावायरस का वैक्सीन भी लगने वाला थाl हालांकि इसके पहले उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर रखा था. 2 दिनों के बाद सही जांच और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उन्होंने खुद को अस्पताल में एडमिट करा लिया है. वह अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के आभारी हैं, जो उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. जल्दी मिलेंगे. मिस्टर कौशिक.' 

तीन घंटे लाइन में लगकर सतीश शाह ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, राकेश रोशन ने भी लगवाया कोविड का टिका 

वहीं बता दें कि, दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था कि, 'कृपया ध्यान दीजिए. मेरा कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. पिछले कुछ दिनों मेंजो लोग मेरे संपर्क में आए हैं,   मैं उन सभी से निवेदन करूंगा कि वह अपना टेस्ट करा लें. मैं घर पर हूं और क्वॉरेंटाइन हूं. आपके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है. धन्यवाद.' 

(Source: Instagram/TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive