By  
on  

अजय देवगन का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली विवाद के मामले में उछला नाम

फेक वीडियोज लंबे समय से बॉलीवुड सितारों को विवादों में घसीटते रहे हैं. हाल ही में ऐसा कुछ 'सिंघम' सुपरस्टार अजय देवगन के साथ हुआ. एक्टक एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को पीटा जा रहा है वो अजय देवगन हैं, लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. 
 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी चौंकाने वाला है. वीडियो के अनुसार दिल्ली में आधी रात को दो गुटों में हुई लड़ाई हुई है. इस वीडियो में अजय देवगन का नाम आ रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया रहा है कि इस घटना में अजय देवगन हैं और वह उस वक्त नशे की हालत में थे. कार पार्किंग को लेकर एक्टर का झगड़ा हुआ है, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंची हैं. हालांकि अजय देवगन के प्रवक्ता ने इस दावे को बिल्कुल गलत करार देते हुए कहा कि देवगन पिछले एक साल से दिल्ली गए ही नहीं.

‘विमल’ के एड में अजय देवगन के साथ हुई शाहरुख खान की एंट्री, यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स कहा- 'बाप ऑफ ऑल एवेंजर्स'


वहीं पूरे मामले में PeepingMoon.com को पता चला कि यह रोड रेज का मामला था. मामले में दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कारों का सौदा करने वाले जनकपुरी के रहने वाले तरनजीत सिंह और छावला गांव के नवीन कुमार को गिरफ्तार किया, ये एक प्रॉपर्टी डीलर हैं. वही पुलिस अभी उन महिलाओं की तलाश कर रही है जो इस लड़ाई में शामिल थी. वहीं आपको ये भी  बता दें कि, जब ये सब हो रहा था तब अजय देवगन मुंबई में ही थे. बता दें कि, इस वक्त अजय 'मैदान', 'मे डे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त है. 

 

वहीं यह खबर फैलने के बाद अब एक्टर अजय देवगन के प्रवक्ता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- 'जवनरी 2020 में फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर के प्रमोशन के बाद से अजय देवगन दिल्ली गए ही नहीं. इसलिए दिल्ली में किसी पब के बाहर हुई झड़प से जुड़ी रिपोर्ट बिल्कुल आधारहीन और असत्य है. अजय पूरे समय अपनी फिल्मों 'मैदान', 'मे डे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म करने के लिए मुंबई में ही मौजूद थे. 14 महीनों से उन्होंने दिल्ली में कदम तक नहीं रखा है.ऐसे में वारल वीडियो में दिख रहे शख्स को अजय देवगन बताया जाना सरासर गलत है.'

(Source: Youtube)

Recommended

PeepingMoon Exclusive